Today Breaking News

गाजीपुर: अलग- अलग इलाकों में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले,हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गाजीपुर में भी लगातार ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में गैर राज्यों से लौटे श्रमिक ही पाजिटिव मिले थे लेकिन पिछले दो दिन से शहर में कोराना संक्रमित मिल रहे हैं। अलग- अलग इलाकों में आठ मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बुधवार को भी आठ नए कोरोना संक्रमितों की बीएचयू से जांच के बाद पुष्टि हुई। 

अब शहर के कई इलाकों में चार मुहल्ले हॉट स्पॉट बन गए हैं और वहीं महुआबाग और मिश्र बाजार पहले से ही हॉट स्पॉट है। ऐसे में अब तक की पीड़ितों का आंकड़ा 315 पहुंच गया। जबकि स्वस्थ होकर 237 मरीज घर चले गए है। वहीं 78 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं दो संक्रमित मरीज की मृत्यु भी हो गयी है।

गाजीपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ। बुधवार को आठ मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। जिसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमित मरीजों के क्षेत्रों को हॉट स्पाट घोषित कर संपर्क में आए लोगों के सैंपल की जांच कराई जा रही है। शहर से लेकर गांव तक अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर आकर संक्रमित होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को पाजिटिव आए आठ मरीजों का सैंपल 19 जून को वाराणसी भेजा गया था। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एंबुलेंस से मुहम्मदाबाद स्थित कोविड 19 अस्पताल में भेज दिया गया है। डिप्टी सीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि इन आठ मरीजों को नए बनाए गए कोविड-19 शम्मे गौसिया में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं इनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर सैंपलिंग कराई जाएगी। अब तक गाजीपुर 7659 मरीजों का सैंपल जांच को भेजा जा चुका है। इसमें 315 कुल केस पाजिटिव आए हैं और उसमें से 78 का इलाज जारी है। जबकि स्वस्थ होकर 237 मरीज घर चले गए है।
'