भाजपा नेता अनिल पांडे की मांग को डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान में, सुबह से मरम्मत कार्य शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सत्ता में रहते हुए भी संघर्ष की चेतावनी को संज्ञान में लेते हुए त्वरित गति से जलालाबाद में खराब सड़क का मरम्मत कार्य प्रारंभ करते हुए कार्य प्रारंभ की जानकारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता भाजपा नेता अनिल पांडे को सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ने देते हुए बताया कि सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, मौसम ठीक होते ही इसको लेपन कार्य भी कर दिया जाएगा.
ज्ञातव्य है कि मरम्मत की मांग को लेकर महीनों से लिखित पत्र संबंधित अधिकारियों को देने के बावजूद मरम्मत कार्य न होने से नाराज जिला पंचायत सदस्य ने शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी एवं गाजीपुर के मूल निवासी नवीन श्रीवास्तव ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,प्रमुख सचिव (विकास व विभागाध्यक्ष )लखनऊ क्षेत्रीय मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी वाराणसी को मांमले की जानकारी देते हुए कहा था कि क्षेत्रीय विधायक त्रिवेणी राम व सांसद अफजाल अंसारी अपने दल का न होने के कारण हमारे क्षेत्र में सड़क मरम्मत की परेशानी है यदि यह कार्य समय से नहीं होता है तो सत्ता में होने के बावजूद भी जन आंदोलन से पीछे नहीं रहूंगा. अनिल पांडे ने बताया कि आज सुबह से ही मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। मौके पर सहयोगियों सहित पहुंचकर कार्य प्रारंभ होने के की जानकारी लियाl इस सड़क मरम्मत कार्य से 96 गांव की जनता में हर्ष व्याप्त हो गया है।