Today Breaking News

बांदा में डीआईजी व एसपी आवास हॉटस्पाट,किया गया सील,जिला अस्पताल भी दायरे में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बांदा। डीआईजी के चालक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डीआईजी आवास व कार्यालय, एसपी आवास समेत आसपास के इलाके को हॉटस्पाट घोषित कर सील कर दिया गया है। यही नहीं, जिला अस्पताल भी दायरे में आ गया, यहां मरीजों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। दवा की दुकानें छोड़ सभी प्रतिष्ठान बंद करा दिए गए।

एक दिन पहले डीआईजी के ड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। डीआईजी आवास के आसपास ढाई सौ मीटर दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर मुख्य सड़क पर बैरियर लगा दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी आदेश में कहा कि चूंकि इस इलाके में जिला अस्पताल है इसलिए गंभीर मरीजों को ही आने जाने दिया जाएगा। इसके अलावा सभी दुकाने बंद रहेंगी। पालिका ने पूर इलाके को सेनेटाइज किया। जिला अस्पताल को भी सेनेटाइज किया गया है। बताया गया कि डीआईजी का चालक चार दिन पहले गांव से लौटा था। वह अपने बीमार भाई का इलाज कराने के लिए कानपुर गया। वहां से वापस आने पर उसे बुखार आया। जांच हुई तो कोराना निकला। सतर्कता बरतते हुए डीआईजी को होम क्वारंटीन किया गया है। गुरुवार को 12 पुलिसकर्मियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं।
'