Today Breaking News

बीएचयू हॉस्टल के चिकित्सक समेत 11 संक्रमित, दो की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी, बीएचयू लैब से 130 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, ऐसे दो मरीज भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनकी मौत पहले हो गई थी। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 304 हो गई है। 218 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 76 है।

गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव में एक बुजुर्ग मरीज का संबंध शुकुलपुरा थाना भेलूपुर से है। यह मरीज दिल्ली से ट्रेन द्वारा आया था। दूसरे मरीज का संबंध भदैनी थाना भेलूपुर से है। यह मरीज दिल्ली से फ्लाइट द्वारा आया था। तीसरे मरीज का संबंध बीएचयू हॉस्टल थाना लंका से है। यह मरीज पेशे से चिकित्सक हैं। चौथे मरीज का संबंध पहाड़पुर थाना चोलापुर से है। यह मरीज कपड़ा व्यवसायी है। पांचवें मरीज का संबंध अहाता गौरीगंज थाना भेलूपुर से है। यह मरीज बुखार व फेफड़े में पानी आने के कारण बीएचयू में भर्ती हैं। छठें महिला मरीज का संबंध धरसौना थाना चोलापुर से है। यह पूर्व से ही टीबी मरीज हैं जिनका इलाज बीएचयू में चल रहा है। सातवें मरीज का संबंध जगतगंज थाना चेतगंज से है। उनके दिल में सूजन है। बुखार व खांसी की शिकायत होने पर जांच कराया। आठवें मरीज का संबंध गोला दीनानाथ थाना कोतवाली से है। यह मरीज दिल्ली से फ्लाइट द्वारा आया था। नौंवे मरीज का संबंध शिवपुर थाना शिवपुर से है। यह मरीज पेशे से होम्योपैथी चिकित्सक हैं।

गंभीर बीमारी के कारण हुई मौत
46 वर्षीय मरीज दसवें मरीज का संबंध गोविंदपुरा चौक थाना चौक से है। यह मरीज 16 जून को बीएचयू में सांस फूलने की शिकायत पर भर्ती हुए थे। इलाज के दौरान 17 जून को मृत्यु हो गई। 54 वर्षीय ग्यारहवें मरीज का संबंध अवसानपुर थाना बड़ागांव से है। यह मरीज टाइफाइड से ग्रस्त थे। 16 जून को सांस फूलने की शिकायत पर बीएचयू में भर्ती हुए जहां पर इलाज के दौरान 16 जून को ही इनकी मृत्यु हो गई।

सात नए हॉटस्पॉट बने
जनपद में गुरुवार को सात नए हॉटस्पॉट बने। इसमें गोविंदपुर चौक थाना चौक, अवसानपुर थाना बड़ागांव, शुकुलपुरा थाना भेलूपुर, शूलेश्वर नगर थाना शिवपुर, अहाता गौरीगंज थाना भेलूपुर, गोला दीनानाथ थाना कोतवाली व भदैनी थाना फूलपुर बनेंगे।
'