Today Breaking News

जौनपुर में चिकित्सक समेत 18 कोरोना पाॅजिटिव, आजमगढ़ में भी बढ़ रहा दायरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी, पूर्वांचल के जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जौनपुर आई से रिपोर्ट में 18 और कोरोना पाजिटिव मिले हैं। पीड़ितों में जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक भी हैं। रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों व स्वास्थ्य  कर्मियों में खलबली मच गई है। जिला अस्पताल को सीज कर साफ- सफाई व सैनिटाइज किया गया। आजमगढ़ से आई रिपाेर्ट में दाे और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें एक दिल्ली व दूसरा गुजरात से आया था।

जौनपुर जिला अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स हुए संक्रमित
जौनपुर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच को संदिग्ध मानते हुए पुन: परीक्षण हेतु दो नमूना पीजीआई भेजा गया है। जिला चिकित्सालय में लगी ट्रूनेट मशीन से सोमवार को हुई जांच में दो पाजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें एक चिकित्सक जिला अस्पताल में ही अटैच हैं और लंबे समय से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच व उपचार की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के पहले कोरोना वारियर्स के संक्रमिक होेने की सूचना पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई है। दूसरी संक्रमित जिला अस्पताल में भर्ती था। बीएचयू से आई रिपोर्ट में 16 पाजिटिव व 170 निगेटिव है। चिकित्सक की पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला अस्पताल मंगलवार को सील कर दिया गया। सीएमएस डा. अनिल शर्मा ने बताया कि ओपीडी बंद कर दी गई है। अस्पताल को साफ-सफाई व सैनिटाइज किया जा रहा है। संक्रमण न बढ़े इसलिए अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की भी जांच की जाएगी।



आजमगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 158 हुई, 103 सक्रिय, अब तक 52 हो चुके हैं स्वस्थ
आजमगढ़ में मंगलवार को आई रिपाेर्ट में दाे और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें एक दिल्ली व दूसरा गुजरात से आया था। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की। बताया कि दोनों संक्रमित मरीजों को एल-1 हास्पिटल इटौरा चंडेश्वर में आइसोलेट किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन का निर्धारण तहसीलों से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। इस प्रकार जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 158 हो गई है। तीन मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि 52 व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 103 हो गई है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो मरीज मिले हैं। सीएमओं डॉ एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। 

इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 158 हो गई है। दाे नए संक्रमित मिले मरीज में एक 50 वर्षीय व्यक्ति बनावे बाजार गोसाईं का रहने वाला है। 16 मई को दिल्ली से बस से आया था। गांव के प्राथमिक विद्यालय में 14 दिन तक क्वारंटाइन रहा। सात दिन तक अपने ट्यूबवेल पर रहा। इसके बाद से घर पर रह रहा था। चार जून को जीयनपुर सीएचसी में जांच कराई थी। जबकि दूसरा संक्रमित मरीज देवारा खास राजा बगहवा का रहने वाला है। वह 22 मई को गुजरात के सूरत से आया था। कुछ समय से बीमार था। इसलिए नैनीजोर में मेडिकल स्टोर से दवा भी ली थी, लेकिन आराम नहीं हुआ। जीयनपुर सीएचसी में चार जून को सैंपलिंग कराने के बाद घर पर होम क्वारंटाइन था। दोनों व्यक्ति तहसील सगड़ी के ब्लाक हरैया के निवासी हैं।


भदोही में आबूधाबी से आए पांच युवक समेत 158 का लिया स्वैब
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य टीम विदेशों व अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासियों के स्वास्थ्य जांच में जुटी है। कोरोना संदिग्धों को चिह्नित व रैंडम सैंपलिंग कर स्वैब बीएचयू भेजा जा रहा है। मंगलवार को आबूधाबी से वतन लौटे पांच युवक समेत 158 का स्वैब लिया गया, सभी के नमूने को लैब में भेज दिया गया।

डीघ विकास खंड के दुगुना (कटरा) निवासी पांच लोग घर वापसी किए हैं। उनके घर पहुंचने के पहले ही स्वास्थ्य विभाग के कोरोना से जुड़े पोर्टल पर सूचना आई। मामला विदेश से जुड़ा होने की वजह से अधिकारी सक्रिय हो गए। जिला संक्रामक एवं महामारी अधिकारी डा. अजीत पाठक ने बताया कि हॉटस्पॉट घोषित भिखारीपुर गांव में आठ संदिग्धों का नमूना लिया गया है जबकि औराई के उदयकरनपुर में पॉजिटिव के संपर्क में आए 12, टकैतपुर के छह लोगों का नमूना लिया। सरकारी विभागों में भदोही डिविजन के 10 विद्युत कर्मी, हॉटस्पॉट गांवों में सर्वे कार्यों में लगीं 12 आशा व एएनएम व दुर्गागंज थाने के तीन पुलिस र्किमयों समेत रैंडम सैंपङ्क्षलग कर बीएचयू जांच के लिए भेजा गया।

'