Today Breaking News

आजमगढ़ में कोरोना संक्रमित फल व्यवसायी ने दम तोड़ा, मरने वालों की संख्या हुई सात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ शहर के नरौली मोहल्ले के निवासी 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित फल व्यवसायी की भी मंगलवार की रात मौत हो गई। बीएचयू में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या सात हो गई है। 

शहर के नरौली मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय वृद्ध बेलइसा मंडी में फल का कारोबार करते थे। सांस की बीमारी से भी पीड़ित थे। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे 18 जून को बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया था। उन्हें 21 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस पर नरौली मोहल्ले को अगले दिन 22 जून को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। 

इससे पहले मंगलवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की बढोतरी हुई थी। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या 198 पहुंच गई है। इन 18 नए संक्रमित मरीजों के साथ ही अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की तादात बढ़कर 34 हो गई है। सभी 18 मरीजों को अलग अलग कोविड अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। 158 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

नए 18 मरीजों में से 1 व्यक्ति आमागर्वी हरैया, 1 व्यक्ति शाहडीह हरैया, 1 व्यक्ति कुरसौली हरैया, 1 व्यक्ति कोटिला, रानी की सराय, 3 व्यक्ति रानी की सराय आजमगढ़, 1 व्यक्ति बधरिया संजरपुर आजमगढ़, 1 व्यक्ति बनगॉव मार्टीनगंज, 1 व्यक्ति खरका तरवॉ लालगंज, 1 व्यक्ति बनगॉव तरवॉ आजमगढ़, 1 व्यक्ति नवरसिया तरवॉ लालगंज, 1 व्यक्ति मुड़हर गम्भीरपुर आजमगढ़, 2 व्यक्ति सहनुडीह बरगहॉ आजमगढ़, 1 व्यक्ति श्यामकपुर पवई, 1 व्यक्ति गोरथनी अतरौलिया, 1 व्यक्ति ग्राम भीमाकोल, हुंसेपुर ब्लाक कोयलसा का रहने वाला है। 
'