बलिया में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन मिले 20 संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। जिले में काफी हद तक नियंत्रण में रहे कोरोना के ग्राफ में अचानक उछाल आ गया। रविवार को आयी रिपोर्ट में 20 संदिग्धों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इनमें एक ही परिवार के चार सदस्यों के अलावा दो सगे भाई भी शामिल हैं। इस प्रकार पिछले 72 घंटों से थमा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा उछलकर 90 हो गया। हालांकि इनमें से 59 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल जिले में 31 एक्टिव केस हैं। इन सभी को बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर से सटे हनुमानगंज ब्लाक परिखरा गांव में विगत 14 जून को एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे एल-1 अस्पताल भेजते हुए अगले दिन उसके परिवार के अन्य सदस्यों की सेम्पलिंग की थी। रविवार को आयी रिपोर्ट में इनमें से चार पॉजिटिव मिले हैं।
उधर, रविवार की सुबह दुबहड़ क्षेत्र के जनाड़ी निवासी दो सगे भाईयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। ये दोनों 15 दिन पहले ही मुम्बई से यहां आए थे। गांव के प्राइमरी स्कूल में क्वारंटीन रहने के बाद शुक्रवार को ही घर गए थे। इसी बीच, रविवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। इसके अलावा दुबहड़ ब्लाक के घघरौली, शंकरपुर व एक अन्य गांव के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इस प्रकार दुबहड़ ब्लाक से रविवार को पांच पॉजिटिव मिले।
इसके अलावा पंदह ब्लाक से चार, बेरूआरबारी ब्लाक से तीन, बैरिया से एक, बेलहरी व रसड़ा से एक-एक संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बैरिया कस्बे के गंहियाटोला में पॉजिटिव मिली महिला 14 जून को पति व पुत्र के साथ यहां आयी थी।
इसके अलावा रविवार को आई रिपोर्ट में 149 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस हिसाब जिले में कोरोना के कुल मामले 90 व एक्टिव केस 31 हो गए है।
महिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन संक्रमित
बलिया। जिले में कोरोना ने अचानक ही अपना दायरा बढ़ा दिया है। रविवार को एक साथ 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव तो आयी ही, बड़ी चिंता यह कि जिला महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इससे पहले पीएचसी मुरलीछपरा में तैनात लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी। स्वास्थ्य कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण मिलने से जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
सुखपुरा कस्बे में मिला कोरोना मरीज
सुखपुरा। कस्बे में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंची और मरीज को बसंतपुर एल-1 में दाखिल करा दिया। बताया जाता है कि उक्त संक्रमित व्यक्ति 14 जून को महाराष्ट्र से यहां आया था। 16 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सेम्पल लिया था। रविवार को आयी रिपोर्ट में पॉजिटिव मिलने के बाद शाम पांच बजे मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ गांव में पहुंची। कस्बे में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस आने पर पूरे कस्बे में दहशत फैल गयी।
संक्रमित युवक का पिता भी हुआ पॉजिटिव
रसड़ा। रविवार को आयी रिपोर्ट में रसड़ा के वार्ड नम्बर 25 का व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है। मुम्बई से आए बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों की सेम्पलिंग की थी। रविवार को पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद मुहल्ले में दहशत फैल गयी। हालांकि पहले से भर्ती बेटे की स्थिति सामान्य व पूरी तरह नियंत्रण में है।
कोरोना अपडेट
कुल मामले- 3716
पॉजिटिव- 90
निगेटिव- 3381
मौत- 0
स्वस्थ हुए- 59
एक्टिव मामले- 31
प्रतीक्षारत- 255