Today Breaking News

कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार की रिहाई के लिए धरना दे रहे कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक,कई और कोंग्रेसी हिरासत में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर धरना दे रहे कांग्रेसियों और पुलिस में शनिवार को वाराणसी में जबदस्त नोकझोंक हो गई। पुलिस ने पहले टाउनहाल में धरना दे रहे कांग्रेसियों को एक-एक कर वहां से हटाना शुरू किया। जब मामला बढ़ने लगा तो धरना दे रहे पूर्व विधायक अजय राय समेत तीस से ज्यादा कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिसलाइन भेज दिया गया। 

लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस ने टाउनहाल मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के पास उपवास और धरने का आयोजन किया था। जैसे-जैसे धरने में भीड़ बढ़ने लगी पुलिस का भी जमावड़ा बढ़ने  लगा। इस पर पुलिस ने टाउनहाल के गेट पर फोर्स लगा दी और बाहर से किसी को अंदर आने से रोक दिया। इसे लेकर कई कांग्रेसी युवकों की पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई। पुलिस ने जबरदस्ती कई युवकों को टाउनहाल गेट के बाहर ढकेलकर गेट बंद कर दिया। इससे हंगामा बढ़ गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। 

पुलिस ने अंदर धरना दे रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय समेत अन्य पदाधिकारियों को धरना खत्म करने को कहा लेकिन अनसुना कर दिया गया। इस पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेना शुरू किया और गाड़ियों पर भरकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। पुलिस लाइन में भी कांग्रेस नेताओं ने धरना जारी रखा। अजय राय ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेसी धरना दे रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यहां भी गांधी प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण धरना चल रहा था, तभी पुलिस आई और जबरदस्ती करने लगी। हम लोगों को वहां से उठाकर पुलिस लाइन ले आई है।
पूर्व जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा का कहना है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष को किस अपराध में गिरफ्तार किया गया है, यह भी नहीं बताया जा रहा है। प्रवासियों की सेवा करना क्या अपराध है? लल्लू जब आगरा में प्रवासियों को बसों से उनके घर भेज रहे थे उन्हें जबरिया गिरफ्तार कर लिया गया और गाडी़ में भरकर लखनऊ जेल में डाल दिया गया। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे का कहना है अनुमति लेकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया जा रहा था। उसके बाद भी पुलिस ने जबरिया हिरासत में ले लिया। दोपहर बाद तक कांग्रेसियों का धरना पुलिस लाइन में ही जारी था। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथन कुंवर, महानगर युवक कांग्रेस के चंचल शर्मा आदि धरने में शामिल रहे।

'