गाजीपुर शहर के दस इलाके सील, आवागमन प्रतिबंधित..
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। शहर के एक ट्रेवल संचालक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चारों तरफ दहशत कायम है। जिला प्रशासन ने रविवार को शहर के 10 स्थानों पर बैरियर लगाकर कई हिस्सों को सील कर दिया। सबसे खास बात यह है कि सील किए गए सभी इलाके शहर के बाजार में आते है। इससे दुकानों का भी बंद करा दिया गया।
शहर के सकलेनाबाद यूकों बैंक, महुआबाग चौराहा, विशेश्वरगंज पेट्रोल पंप, महाराजा चाट तिराहा, मिश्रबाजार शिवमंदिर, परसपुरा, गांधी पार्क तिराहा, आरआर स्कूल की गली, महिला पीजी कालेज के सामने, कोयला घाट आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। शनिवार को आमघाट सुभाषनगर निवासी एक ट्रेवल एजेंसी संचालक के वाराणसी में कोरोना पाजिटिव आने के बाद यह प्रशासनिक कवायद की गई है। इधर, उसकी हिस्ट्री पता करने के बाद उसके परिवार सहित कुल 21 लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। ट्रैवल एजेंसी संचालक अपनी पत्नी का इलाज कराने वाराणसी हॉस्पिटल गया हुआ था। वहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच कराई गई। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य महकमे में अफरातफरी मची हुई है। इस दिशा में कार्रवाई करते हुए शहर के कई इलाकों में आवागमन पर रोक लगा दी गई है। उक्त संचालक का महुआबाग चौराहा पर पीसीओ और कोतवाली के सामने शापिंग मॉल है।