कैबिनेट की बैठक में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिली मंजूरी, CM योगी ने कहा- धन्यवाद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कुशीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बौद्ध तीर्थ स्थल कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को मंजूरी दे गई है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस फैसले को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है।
वहीं लोगों का कहना है कि एक बार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो गईं तो कुशीनगर को पर्यटन का हब बनने में देर नहीं लगेगी। यहां रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे। कैबिनेट के इस एलान के बाद कुशीनगर में जश्न का माहौल है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में जनपद कुशीनगर हेतु नए हवाई अड्डे की घोषणा पर धन्यवाद ज्ञापित करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी https://t.co/4O6ohA4PGq— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 24, 2020
बता दें कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से पहले चरण में म्यांमार, बैकॉक, सिंगापुर, भैरहवा, काठमांडू के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना है। अगले चरण में श्रीलंका, कोरिया, भूटान, जापान और बुद्ध सर्किट के अन्य देशों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। इन देशों से बड़ी तादाद में बौद्ध पर्यटक भारत आते हैं। हवाई अड्डा पूर्वी उत्तर प्रदेश में बौद्ध पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा देगा। यह क्षेत्र पूरी दुनिया से तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करता है।