मास्क न पहनने पर भाजपा विधायक समेत तीन पर जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सिविल लाइंस पुलिस ने भाजपा विधायक समेत तीन लोगों से 100-100 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस की कार्रवाई के बाद मेयर ने सफाई दी कि नगर निगम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। प्रयागराज पुलिस ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें मेयर अभिलाषा गुप्ता के साथ शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और भाजपा से जुड़े पार्षद व पदाधिकारी नजर आ रहे थे। कुछ लोगों ने इस तस्वीर को एसएसपी प्रयागराज और प्रयागराज पुलिस के ट्विटर हैंडल पर डालकर शिकायत की और पूछा कि क्या इन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं किया है। शिकायत मिलने पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव को जांच सौंप दी।
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में पता चला कि नगर निगम से यह फोटो वायरल हुई थी। फोटो में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पार्षद कमलेश तिवारी और राजेश निषाद ने मास्क नहीं पहना था। सिविल लाइंस पुलिस ने विधायक समेत तीनों के मास्क नहीं पहने पर 100-100 रुपये जुर्माना वसूल किया।