भाजपा सरकार की गलती से युवाओं का एक साल बर्बाद,नई पीढ़ी अगले चुनाव में देगी जवाब : अखिलेश यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि भाजपा की रूढ़िवादी सरकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण के खिलाफ दुराग्रह न रखते हुए समाजवादी पार्टी की लैपटाप बांटने की दूरदर्शी योजना जारी रखती तो कोरोना के लाकडाउन पीरियड में शिक्षा गांव-गांव तक पहुंचती।
अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि गांव-देहात में रहने वाले तमाम छात्र स्मार्टफोन और लैपटाप के अभाव में आनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए। भाजपाई गलती से युवाओं का एक साल बर्बाद हो गया। अब इसका जवाब तो नई पीढ़ी अगले चुनाव में ही देगी। समाजवादी सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 सेवा शुरू की थी। इसके लिए अत्याधुनिक वाहनों की व्यवस्था की गई थी ताकि वे घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंच सके। भाजपा राज में पुलिस का चक्का गरीब किसान की सब्जी रौंदने का काम कर रहा है। प्रयागराज के घूरपुर सब्जीमंडी में पुलिस का शर्मनाक कृत्य दिखा है।
दरअसल भाजपा राज में कोई नीति या दृष्टि कहीं नहीं दिखती है। अपराधिक घटनाओं में भाजपा नेताओं, सांसदों-विधायकों की संलिप्तता मुखर रूप से दिखाई देती है। आश्चर्य होता है एक फर्जी शिक्षिका 25 विद्यालयों में नियुक्ति और वेतन आहरण में सफल हो जाती है। साल भर से यह खेल चलता रहा। स्वाभाविक है, बिना भाजपा के लोगों के शामिल हुए यह फर्जीवाड़ा नहीं होता।