Today Breaking News

गोरखपुर से कोलकाता व प्रयागराज के लिए शीघ्र शुरू होगी विमान सेवा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर, इंडिगो ने गोरखपुर से कोलकाता व प्रयागराज के बीच विमान सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से दोबारा उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी को प्रस्ताव भी भेजा है।

17 से 20 जून के बीच हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद
उम्मीद है कि शेड्यूल निर्धारित होते ही 17 से 20 जून के बीच उड़ान शुरू हो जाएगी। पूर्व की ही भांति जो विमान कोलकाता से आएगा, वह प्रयागराज जाएगा। प्रयागराज से गोरखपुर लौटने वाला विमान फिर कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा। लॉकडाउन से पहले गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया की विमान सेवा थी, जबकि हैदराबाद, कोलकाता और प्रयागराज के लिए विमान कंपनी इंडिगो की उड़ान होती थी।

अभी दिल्ली, मुंबई व हैदराबाद के लिए हो रही उड़ान
लॉकडाउन के बीच छूट मिलने पर 25 मई से पहले दिल्ली के लिए स्पाइस जेट और एयर इंडिया ने जबकि मुंबई के लिए स्पाइस जेट ने उड़ान शुरू की। इसके बाद इंडिगो ने हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू की। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से एयर इंडिया ने 15 जून से गोरखपुर से दिल्ली के लिए उड़ान घटाकर सप्ताह में सिर्फ चार दिन कर दिया है।  एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू हो चुकी है। जल्द ही कोलकाता और प्रयागराज की भी उड़ान शुरू हो जाएगी। समय तय करने को लेकर कवायद चल रही है।

रेलवे की तैयारी : आज गोरखपुर से रायपुर के लिए रवाना होगी श्रमिक स्पेशल
पूर्वांचल के ईंट-भट्ठों पर काम कर रहे श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से भेजने का क्रम जारी है। स्थानीय जिला प्रशासन की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे ने रविवार को गोरखपुर से रायपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। ट्रेन शाम चार बजे प्लेटफार्म नंबर एक से 1584 मजदूरों को लेकर रवाना हो जाएगी। मजदूरों को बसों के जरिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया जाएगा। आगे आवश्यकता पडऩे पर गोरखपुर जिला प्रशासन रेलवे से और श्रमिक ट्रेनों की मांग कर सकता है। श्रमिकों का पंजीकरण जारी है। हालांकि, अधिकतर श्रमिक अन्य साधनों से अपने घर के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं। सरकार की पहल पर ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड व बिहार के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों से भेजा जा रहा है।

आज आएंगी दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लेकर श्रमिक ट्रेनों के आने का क्रम भी जारी है। रविवार को भी मुंबई से दो ट्रेनें आएंगी। एक ट्रेन थाणे और दूसरी ट्रेन बोरीवली से प्रवासियों को लेकर गोरखपुर पहुंचेगी। 
'