Today Breaking News

महिला स्वयं सहायता समूहों को राशन दुकान देने का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राशन दुकानों से सरकारी अनाज वितरण में महिला स्वयं सहायता समूहों की भागेदारी का रास्ता साफ हो गया है। खाद्य विभाग के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

प्रदेश सरकार ने राशन दुकानों के आवंटन में स्वयं सहायता समूहों को वरीयता देने का फैसला किया है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों के संचालन का अवसर स्वयं सहायता समूहों को देने का ऐलान किया था।  उन्होंने इसके लिए आवश्यक वस्तु ( विक्रय एवं वितरण नियंत्रण का विनियमन ) आदेश, 2016 में संशोधन की बात कही थी। 
'