Today Breaking News

वाराणसी आ रही 5000 एंटीजन किट, एक घंटे में मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना संक्रमण का जल्द पता लगाने के लिए वाराणसी में मंगलवार को पांच हजार एंटीजन किट की पहली खेप आएगी। इससे पहले हॉटस्पॉट इलाके के लोगों के सैंपल की मौके पर जांच होगी और घंटेभर में रिपोर्ट भी मिल जाएगी। उम्मीद है कि किट आने के एक-दो दिन बाद जांच शुरू हो। देश में कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएसीएमआर) ने जांच के बाद इस टेस्ट किट को मंजूरी दी है। 

ऐसे काम करती है किट 
नाक से फ्लूइड का सैंपल लेने के बाद मोबाइल वैन में बनी लेबोरेट्री में उसे किट में डाला जाता है। अगर किट की स्ट्रिप पर एक लाल लाइन आती है तो रिपोर्ट निगेटिव और दो लाल लाइन पर पॉजिटिव होती है। किट से परीक्षण के बाद संबंधित व्यक्ति को पुख्ता तौर पर पॉजिटिव और निगेटिव मान लिया जाएगा। कोई लकीर नहीं दिखने पर टेस्ट बेनतीजा होगा। 


अभी एक से दो दिन में आती है रिपोर्ट
यह नई तकनीक कोरोना से लड़ाई में बड़ा बदलाव ला सकती है। इससे टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज होगी और संक्रमितों का तेजी से पता चलेगा। यह टेस्टिंग इसलिए बहुत खास है क्योंकि आमतौर पर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 1-2 दिन में आती है जबकि इस तकनीक में एक घंटे में नतीजा आ जाता है।  

अब तक लैब में हो रही थी जांच
कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक स्वाब (लार) अथवा खून की जांच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मान्य प्रयोगशालाओं में हो रही थी। वाराणसी में कोरोना संक्रमण की जांच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के माइक्रोलॉजी डिपार्टमेंट के वॉयरोलॉजी प्रयोगशाला में हो रही है। यहां पर अन्य जिलों से भी सैंपल आ रहे हैं। ऐसे रिपोर्ट आने में कम से कम 48 घंटे का समय लग रहा है। किट की मदद से जांच के बाद संक्रमित व्यक्ति का जल्द-जल्द इलाज शुरू होगा और उसके स्वस्थ्य होने की संभावना पहले से अधिक हो जाएगी।

'