Today Breaking News

अमिताभ बच्चन की पहल पर विशेष विमानों से मुंबई से बनारस पहुंचे 354 श्रमिक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। अमिताभ बच्चन की पहल पर मुंबई में फंसे 354 प्रवासी श्रमिक बुधवार को दो अलग-अलग विमानों से बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। 174 श्रमिकों को लेकर एक विमान दोपहर और 180 श्रमिकों को लेकर दूसरा विमान शाम को पहुंचा। बनारस, प्रयागराज, रायबरेली और सुल्तानपुर समेत कई जिलों के इन श्रमिकों ने बिग बी व उनके सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार जताया। एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिक अपने जिलों को रवाना हो गए। 

दोपहर 12.45 और शाम छह बजे बजे पहुंचे स्पेशल विमानों के सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर उतारा गया। थर्मल स्कैनिंग के बाद में उनसे होम क्वारंटीन का फार्म भरवाए गए। मुम्बई में ऑटो रिक्शा चलाने वाले रायबरेली निवासी एजाज खान ने बताया, एक सप्ताह पहले पता चला कि अमिताभ बच्चन ने यूपी के प्रवासी श्रमिकों को बस से भेजने का इंतजाम किया है। बाद में बस कैंसल हो गई। फिर ट्रेन से भेजने की बात हुई। ट्रेन भी कैंसिल हो गई। तीन दिन पहले पीर मकदूम शाह दरगाह ट्रस्ट के लोगों ने संपर्क किया। बताया कि आप लोगों को अमिताभ बच्चन विशेष विमान से भेजेंगे।

एजा ने कहा, कभी सोचा नहीं था कि विमान में बैठने का मौका मिलेगा। ऊपरवाले से दुआ है कि अमिताभ बच्चन को ढेर सारी खुशियां मिले जिन्होंने हम गरीब परिवारों को घर तक पहुंचाने में मदद की। ऊंचाहार के मो. अनीश अहमद बीते एक दशक से मुम्बई में एक सैलून में काम करते हैं। दो माह से दुकान बंद होने से भुखमरी के कगार पर आ गए थे। कहा कि सात लोगों का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। हम सभी अमिताभ बच्चन के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारे जैसे हजारों गरीबों को उनके घर भेजने का इंतजाम किया। 

अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को बसों से भी भेजा था। अब 500 से भी ज्यादा लोगों को उनके घर भेजने के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। अमिताभ ये सब काम बहुत ही गुप्त तरीके से कर रहे हैं। बताया जाता है कि वह नेक काम में कोई पब्लिसिटी नहीं करना चाहते हैं। फिर भी लोग अमिताभ के इस दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अमिताभ ने वाराणसी के लिए इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट बुक कराई थी। मजदूरों को सुबह 6 बजे एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया था। खबरों की मानें तो अमिताभ ने पहले ट्रेन की व्यवस्था की लेकिन इंतजाम न हो पाने पर फ्लाइट का विकल्प चुना गया। ये भी बताया जा रहा है कि आनेवाले समय में बिग बी पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडू और अन्य राज्यों में लोगों को भेजने के लिए प्लेन की टिकट का इंतजाम अपने खर्च पर करेंगे।

'