Today Breaking News

एक दिन में आए 341 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 8532, रिकवरी की दर 59.51 फीसदी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 348 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 8532 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब तक 5078 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। 223 मौते हो चुकी हैं। इस तरह एक्टिव केस 3231 हैं। प्रदेश में रिकवरी की दर 59.51 फीसदी है। 

यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। 

आशा वर्कर ने 11 लाख 68 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग की है। इनमें 1036 श्रमिकों में लक्षण पाए गए हैं। इनके नमूने भेजने पर 450 की रिपोर्ट आई है। इनमें 119 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि  पिछले 24 घंटों में 9575 नमूनों की जांच की गई। पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 नमूने वाले 785 और 10-10 नमूने वाले 115 पूलों के नमूनों की जांच की गई है। सर्विलांस टीमों ने हॉट स्पॉट और नॉन हॉट स्पॉट 24 हजार क्षेत्रों में करीब चार करोड़ घरों का सर्वे किया है।
'