Today Breaking News

गाजीपुर में कोरोना के 20 और मरीज मिले, कोराना मरीजों की संख्या अब 247 हुई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिले में गुरुवार को जिले में फिर 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। पिछले तीन दिनों में लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे मरीजों से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में कोराना मरीजों की संख्या अब 247 तक पहुंच चुकी है। जनपद में अब भी 85 मरीज सक्रिय हैं। यह सभी मरीज प्रवासी हैं, जो बाहर से आए हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को कोविड-19 लेवल-1 अस्पताल मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है।

कोरोना संकट से जूझ रहे जिले में नित्य नए रिकार्ड कायम हो रहे हैं। पिछले 72 घंटे में 59 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो गुरुवार को कुल 278 लोगों की रिपोर्ट आई है। इनमें से 258 निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 20 संक्रमित मरीजों के मिलने से सबकी बेचैनी बढ़ गई है। रेवतीपुर ब्लाक में कुल चार मरीज मिले हैं। जिसमें नवली में एक, अवाती में एक, रेवतीपुर में एक तथा टोंगा गांव में एक मरीज मिला है। इन सभी मरीजों की 14 जून को सैंपलिंग हुई थी। दो पहले से ही क्वारंटीन थे। इसी प्रकार कासिमाबाद ब्लॉक में कुल पांच मरीज मिले हैं।
इसमें नसीरुद्दीनपुर गांव में एक, प्रतापगढ़ में एक, महुआरी गांव में दो तथा रामपुर बिंदुपुरा में एक मरीज मिला है। यह सभी मुंबई से आए थे तथा इनकी भी सैंपलिंग 14 को ही हुई थी। यह सभी प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटीन थे। इसी प्रकार बिरनो के बहलोलपुर में एक तथा खानपुर में एक मरीज मिला है। मोहम्मदाबाद के नवापुरा में भी एक व्यक्ति पजितिव मिला है। इसी तहसील क्षेत्र के भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में एक मरीज मिला है। मरदह थाना क्षेत्र के करदह कैथौली में दो मरीज मिले हैं तथा सैदपुर थाना के गंगानगर में एक मरीज मिला है इनमें से भी 3 मरीज पहले से विभिन्न जगहों पर क्वारंटीन थे। इन के सैंपल 14 जून को ही लिया गया था।

इसी क्रम में नोनहरा थाना क्षेत्र के मिरदादपुर में एक तथा डिहवा गांव में भी एक मरीज मिला है। बराचवर ब्लॉक के भरौली गांव में एक तथा मोहम्मदपुर मंचा गांव में भी एक मरीज मिला। इनकी 16 जून को सैंपलिंग की गई थी।पिछले तीन दिनों में 59 मरीजों के मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। इस से पहले बुधवार को 20 मरीज जबकि मंगलवार को 19 मरीज मिले थे।
'