गाजीपुर: कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 227
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में बुधवार को देर शाम 20 और कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 227 तक पहुंच गई है। इसमें से 162 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 65 एक्टिव हैं। जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य ने बताया कि अब तक जिले से 5896 लोगों का स्वैब लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है, जिसमें से 5003 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से सभी प्रवासी हैं। यह एक सप्ताह पूर्व महाराष्ट्र से निजी साधन द्वारा जनपद में आए थे। सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटीन किया गया था।
जिले में लगातार दूसरे दिन 20 कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। सभी बाहर से आए हुए प्रवासी हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। एक दिन पहले मंगलवार को भी 19 लोग संक्रमित मिले थे। दो दिनों में एकाएक 39 मरीजों की बढ़ोतरी से जिला प्रशासन हलकान है। प्रशासन की ओर से सभी मरीजों को मुहम्मदाबाद के लेवल -1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को मिले मरीजों में मोहम्मदाबाद तहसील में चार मरीज मिले हैं। इसमें एक नगर में, दूसरा जमालपुर में, तीसरा नगवा नवापुरा में तथा चौथा कबीरपुर गांव में मिला है। यह सभी मुंबई से आए थे तथा सभी की 12 जून को सैंपलिंग की गई थी हालांकि इसमें से दो को प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन भी किया गया था। इसी प्रकार कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में भी तीन मरीज मिले हैं। इसमें हसनपुर गांव में एक, महडौर में एक तथा देवली सलामतपुर गांव में एक मरीज मिला है। जमानिया तहसील क्षेत्र में कुल पांच मरीज मिले हैं इसमें से धुस्का गांव में तीन, शाहपुर रुली में एक तथा दरौली में एक मरीज शामिल है। यह मुंबई तथा गुजरात से आए थे। जिनकी 12 जून को सैंपलिंग की गई थी। इसमें से तीन को क्वारंटाइन किया गया था।
नए मरीजों में दो देवकली, दो रेवतीपुर, 4 मोहम्दाबाद, एक बाराचबर, सात जमानियां, दो कासिमाबाद, दो मरदा और एक सदर का निवासी है.
इसी क्रम में नंदगंज के तुरना गांव में एक, देवकली के रामपुर में एक, जंगीपुर के गुलालपुर में एक, सुहवल में एक, रेवतीपुर में एक, मरदह के नारायणपुर रानीपुर में एक, बराचवर के दहेनदू में एक मरीज मिला है। इनके साथ है नोएडा से आया एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे भी इलाज के लिए मुहम्मदाबाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी मौर्या ने बताया कि लगातार दो दिनों में 39 मरीज मिले हैं। जो एक बहुत चिंता की बात है। लोगों को बच कर रहना चाहिए।