गाजीपुर जिले में आज 19 कोरोना संक्रमित मिले, कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 207 पहुंची
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में मंगलवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 19 लोग कोराना संक्रमित पाए गए। इसमें 9 महिलाएं शामिल हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जीसी मौर्या ने की है। जिले में मरीजों का आंकड़ा 200 को पार कर गया है। अब जिले में कुल 207 मरीज हो गए हैं। जिनमें से 158 ठीक हो चुके हैं वहीं 49 मरीज सक्रिय हैं।
आज मिले संक्रमितों में गाजीपुर शहर की दो महिलाएं आमघाट कॉलोनी की रहने वाली हैं।
तीन दिन पहले यहां एक मरीज मिला था। यह महिलाएं उसी के परिवार की हैं। एक ही परिवार में तीन मरीजों के मिल जाने से हड़कंप मचा हुआ है। इसी प्रकार करंडा के रामपुर मनिया में दो, धामूपुर में एक, रेवतीपुर में एक, नगसर और नवली में भी एक-एक मरीज मिले हैं।
इसी क्रम में बिरनो के गन्नापुर में दो, बघोल में एक तथा गुलाल सराय में दो मरीज मिले हैं। इसी प्रकार बारा चवर में दो तथा इसी ब्लॉक के सिउरी अमहट गांव में तीन मरीज, मरदह में एक मरीज मिला है। इन मरीजों में से 12 बाहर से आए हुए हैं, जबकि अन्य सात लोग स्थानीय हैं। इन सभी से मिलने-जुलने वालों की सूची तैयार की जा रही है।
तीन दिन पहले यहां एक मरीज मिला था। यह महिलाएं उसी के परिवार की हैं। एक ही परिवार में तीन मरीजों के मिल जाने से हड़कंप मचा हुआ है। इसी प्रकार करंडा के रामपुर मनिया में दो, धामूपुर में एक, रेवतीपुर में एक, नगसर और नवली में भी एक-एक मरीज मिले हैं।
इसी क्रम में बिरनो के गन्नापुर में दो, बघोल में एक तथा गुलाल सराय में दो मरीज मिले हैं। इसी प्रकार बारा चवर में दो तथा इसी ब्लॉक के सिउरी अमहट गांव में तीन मरीज, मरदह में एक मरीज मिला है। इन मरीजों में से 12 बाहर से आए हुए हैं, जबकि अन्य सात लोग स्थानीय हैं। इन सभी से मिलने-जुलने वालों की सूची तैयार की जा रही है।