गाजीपुर: जिले में 10 और मिले कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 250+
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम शुक्रवार को भी बना रहा। सुबह आई 126 की रिपोर्ट में कोरोना से संक्रति दस मरीज मिले। इसमें चार महिलांए शामिल है। यह मरीज भी बाहर से आए प्रवासी ही है। इसमें से चार मरीज पहले से ही क्वारंटीन थे। पिछले चार दिनों में 69 मरीज मिले है जिससे प्रशासन की नींद उड़ गई है। इसके साथ ही जिले में अब कुल 257 मरीज हो गए है जिसमें से 95 सक्रिय है।
इन मरीजों को देर शाम तक मुहम्मदाबाद के कोविड-19 लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराए जाने की तैयारी की जा रही थी। कासिमाबाद ब्लाक में तीन मरीज मिले हैं।
पहला महेशपुर रोहली गांव में जबकि दूसरा मरीज सिधागर में मिला है। यह दोनों 12 जून को हरियाणा से ट्रेन से गाजीपुर आए थे। इसकी 15 जून को सैंपलिंग की गई थी तथा घर वालों ने गांव के बाहर सिवान में इन्हे अकेले रखा गया था। तीसरा मरीज जीयनपुर गांव में मिला है जो हैदराबाद से ट्रेन से लखनऊ आया। इसके बाद वहां से सरकारी बस से 13 जून को गाजीपुर आया था।
इसी प्रकार मरदह के सुलतानपुर गांव में भी एक मरीज मिला है जो हैदराबाद से श्रमिक एक्सप्रेस से लखनऊ और फिर वहां से बस से चल कर 14 जून को गाजीपुर आया था। इसकी भी सैंपलिंग 15 जून को ही किया गया तथा इसे वहीं रेलवे प्रशिक्षण केंद्र में ही क्वारंटीन कर दिया गया। सदर ब्लाक के भदेव में मिली महिला गाजियाबाद से श्रमिक ट्रेन से गाजियाबाद से 15 जून को गाजीपुर आई थी। इसका भी सैंपल ले कर जिला मुख्यालय पर रेलवे प्रशिक्षण केंद्र पर ही क्वारंटीन कर दिया गया।
इसी क्रम में बाराचवर ब्लाक के भरौली आला में मिली महिला भी मुंबई से आई थी जिसे चांदनी पब्लिक स्कूल में रखा गया था। यह दो जून को बलिया फिर वहां से रिजर्व वाहन से गाजीपुर आई थी। जखनिया ब्लाक के कुरिला गांव में पाया गया युवक 17 जून को अपने जीजा के साथ वाराणसी में अपना इलाज कराने गया था। अन्य तीन मरीजों की पहचान की जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी मरीजों को मुहम्मदाबाद अस्पताल में भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।
पहला महेशपुर रोहली गांव में जबकि दूसरा मरीज सिधागर में मिला है। यह दोनों 12 जून को हरियाणा से ट्रेन से गाजीपुर आए थे। इसकी 15 जून को सैंपलिंग की गई थी तथा घर वालों ने गांव के बाहर सिवान में इन्हे अकेले रखा गया था। तीसरा मरीज जीयनपुर गांव में मिला है जो हैदराबाद से ट्रेन से लखनऊ आया। इसके बाद वहां से सरकारी बस से 13 जून को गाजीपुर आया था।
इसी प्रकार मरदह के सुलतानपुर गांव में भी एक मरीज मिला है जो हैदराबाद से श्रमिक एक्सप्रेस से लखनऊ और फिर वहां से बस से चल कर 14 जून को गाजीपुर आया था। इसकी भी सैंपलिंग 15 जून को ही किया गया तथा इसे वहीं रेलवे प्रशिक्षण केंद्र में ही क्वारंटीन कर दिया गया। सदर ब्लाक के भदेव में मिली महिला गाजियाबाद से श्रमिक ट्रेन से गाजियाबाद से 15 जून को गाजीपुर आई थी। इसका भी सैंपल ले कर जिला मुख्यालय पर रेलवे प्रशिक्षण केंद्र पर ही क्वारंटीन कर दिया गया।
इसी क्रम में बाराचवर ब्लाक के भरौली आला में मिली महिला भी मुंबई से आई थी जिसे चांदनी पब्लिक स्कूल में रखा गया था। यह दो जून को बलिया फिर वहां से रिजर्व वाहन से गाजीपुर आई थी। जखनिया ब्लाक के कुरिला गांव में पाया गया युवक 17 जून को अपने जीजा के साथ वाराणसी में अपना इलाज कराने गया था। अन्य तीन मरीजों की पहचान की जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी मरीजों को मुहम्मदाबाद अस्पताल में भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।