गुजरात व महाराष्ट्र से आए कामगारों को रोडवेज बसों से भेजा गया घर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, गुजरात और महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेनों के आने का सिलसिला बुधवार को भी लगातार बना रहा। सुबह गुजरात के आनन्द जिले से ट्रेन में श्रमिकों को लेकर पहुंची। 1262 यात्रियों को 50 बसों से रवाना किया गया। वहीं, अपराह्न महाराष्ट्र के वीरंगम से आने वाली ट्रेन में आए 1234 श्रमिकों को 49 रोडवेज बसों से 36 जिलों को भेजा गया। वड़ोदरा से आई तीसरी ट्रेन में 1329 यात्री आए। जांच के बाद उन्हें रोडवेज की 48 बसों से उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इनमें सबसे ज्यादा यात्री गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और प्रतापगढ़ क्षेत्रों के थे। श्रमिकों से परिवहन निगम की इन बसों में किराया नहीं लिया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि कुल 147 बसों से अब तक 3825 यात्रियों को उनके जिलों की ओर रवाना कर दिया गया है। इन बसों से देवरिया, बस्ती, प्रयागराज, फर्रुखाबाद, जौनपुर, बलिया, जालौन, हरदोई आदि जिलों को भेजा गया। संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती व गोंडा आदि स्थानों के यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। इसके पीछे यात्रियों की संख्या को लेकर समस्या आई थी लेकिन रिजर्व बसों को लगाकर तत्काल उन्हें गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
वहीं, चालकों और परिचालकों ने कहा कि 700 किमी. दूरी के भ्रमण के दौरान जो पूड़ी सब्जी का पैकेट मिलता है वह पर्याप्त नहीं है। पानी तक नहीं मिल पा रहा है। एक सब्जी और तीन से चार पूड़ी के सहारे पूरी दूरी तय करनी पड़ती है। नोडल अधिकारी गौरव वर्मा बताते है कि परिवहन निगम चालक परिचालकों की सुरक्षा और उनकी मंगलमय यात्रा की कोशिशों में लगा है। लंच पैकेट नगर निगम उपलब्ध करा रहा है।