Today Breaking News

ठेके खुलते ही उमड़ी भीड़ पर आबकारी विभाग ने लिया संज्ञान, अब शराब-बीयर का कोटा तय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के तीसरे चरण यानी लाकडाउन 3.0 में चार मई से शराब की दुकान खुलते ही उमड़ पड़ी भीड़ को देखते हुए आबकारी विभाग ने भी अंकुश लगाया है। सुबह से ही शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ ने फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही तमाम गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी के साथ आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद को मैदान में उतरना पड़ा।

आबकारी विभाग ने तय किया है कि अब शराब या अन्य कोई भी पेय खरीदने की मात्रा में अंकुश लगेगा। अब मात्रा तय की गई है कि एक बार में कोई व्यक्ति क्या-क्या खरीद सकता है। प्रदेश में शराब की दुकानों पर पहले ही दिन उमड़ी भीड़ से सूबे के आबकारी विभाग को पहले ही दिन काफी बड़ा राजस्व भी मिलने का अनुमान है। शराब की दुकानों पर आबकारी के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इस दौरान यह भी देखा जा रहा है कि हर जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का कितना और किस तरह से पालन किया जा रहा है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में शराब की बिक्री खोल दी गई है। यह प्रक्रिया अब चालू रहेगी, लेकिन अभी तीन-चार दिन तक लोग सीमित मात्रा में ही शराब खरीद सकेंगे। एक बार में एक व्यक्ति सिर्फ एक बोतल, 2 अद्धा (हाफ), तीन पव्वा, दो बीयर की बोतल तथा तीन बीयर की केन खरीद सकता है। उन्होंने लखनऊ में स्वयं कई शराब की दुकानों का निरीक्षण किया और लोगों से वहां पर फिजिल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने दुकानदारों की भी काफी क्लास ली और ओवर रेटिंग रोकने का सख्त निर्देश दिया। उनके इस औचक निरीक्षण ने काफी खलबली भी मच गई। उन्होंने कहा कि ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्ररवाई की जाएगी।
'