Today Breaking News

सपना चौधरी के गाने पर पुलिस चौकी में युवक को डांस कराने का VIDEO वायरल, दारोगा पर कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. यूपी के इटावा में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में रविवार को पकड़े गए एक युवक को नया शहर चौकी इंचार्ज ने सबक सिखाने के लिए चौकी में नाचने की सजा सुनाई। बिना कोई लिखापढ़ी कर युवक को छोड़ भी दिया गया। इसी बीच चौकी में युवक के नाचने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसपर एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह नया शहर चौकी अंतर्गत पुलिस ने बाजार में घूम रहे युवक को लाकडाउन के उल्लंघन में पकड़कर चौकी ले आई। जानकारी पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा ने बिना लिखा पढ़ी करते हुए उसे पूरे स्टाफ के सामने सपना चौधरी के गानों पर डांस कराया। इसी बीच किसी ने यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जब यह जानकारी एसएसपी आकाश तोमर के पास पहुंची तो उन्होंने  पूरे मामले की जानकारी करने के बाद लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए। साथ ही वीडियो में दिखने वाले एक अन्य एसआई व आधा दर्जन सिपाहियों से स्पस्टीकरण मांग गया है। जिसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है।

'