घरेलू विवाद के बाद मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, पुलिस पहुंची तो खुद उतरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में एक युवक घरेलू विवाद के बाद मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। चेतगंज थाना क्षेत्र में लकड़ी मंडी के निकट राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के पास स्थित टावर पर युवक को चढ़ते देख लोगों ने रोका, लेकिन वह नहीं माना। बाद में पुलिस के आने पर खुद ही नीचे उतर आया।
लकड़ी मंडी क्षेत्र में रहने वाले आजाद के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना पर चेतगंज थाने से फैंटम दस्ता पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह बिना कुछ कहे ऊपर सीढ़ी पर लटकता रहा। फिर हाइड्रोलिक टावर मंगाने के लिए कहा गया। इससे पहले कि हाइड्रोलिक टावर लगाया जाता वह खुद ही नीचे उतर आया। पुलिस ने उसे समझाकर घर भेज दिया।