Today Breaking News

वाराणसी में किसानों और दुकानदारों ने सड़कों पर फेंकी सैकड़ों की सब्जियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी में पांडेयपुर-लालपुर रोड पर लमही सब्जी मंडी के पास सोमवार की सुबह आढ़तियों और दुकानदारों ने सैकड़ों रुपये की सब्जियां सड़कों पर फेंक दी। किसानों ने इलाके की पुलिस पर तय समय से पहले दुकान खोलने पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में ऐसा किया। लमही गांव के गेट के सामने ही सड़क पर सैकड़ों रुपये की सब्जियां फेंक दी गईं। लालपुर पुलिस चौकी के सामने वाराणसी-आजमगढ़ रोड पर जाम भी लगाया।

मौके पर पहुंचे कैंट और लालपुर-पांडेयपुर के थाना प्रभारियों के समझाने पर प्रदर्शन और जाम खत्म हुआ। मंडी का समय बदलने की मांग पर पुलिस ने आढ़तियों से कहा कि उनकी मांग प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी। जाम के कारण लगभग सवा घंटे तक यातायात बाधित रहा। 

लमही मंडी सोमवार भोर में चार बजे ही लग गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर लालपुर चौकी प्रभारी अजय यादव हमराहियों के साथ मंडी में पहुंचे। दुकानें बंद कराते हुए उन्होंने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप में रामजी पाल व गिरिजा यादव को हिरासत में ले लिया। 

इसके विरोध में कई आढ़तियों व किसानों ने सड़क पर अपनी सब्जियां बिखेर दीं। नारेबाजी के बीच उनका कहना था कि सुबह सात से दोपहर दो बजे तक मंडी खोलने का आदेश व्यावहारिक नहीं है। मंडी को सुबह पांच से खोलने की इजाजत दी जाय क्योंकि सुबह 10 बजे तक तेज धूप के कारण सब्जियां खराब हो जा रही हैं। ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। लमही गेट पर कुछ देर प्रदर्शन के बाद अनेक लोग लालपुर चौकी पहुंच गए और वहां जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे कैंट  इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी और पांडेयपुर इस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने हिरासत में लिए गए आढ़तियों को छोड़वाया। इसके बाद जाम प्रदर्शन समाप्त हुआ।
'