प्रवासी श्रमिक ने दर्द किया बयां, पानी मांगने पर मिली लाठी, बनारस कैंट पर जमकर हंगामा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी के कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म न. 5 पर अंबाला से बरौनी जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने जमकर हंगामा कर दिया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि सफर के दौरान न तो उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया न ही पानी। संकट की घड़ी में वे बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए। उन्होंने रेलवे प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया।
यात्रियों में इतना आक्रोश था कि वे रेल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस दौरान एक यात्री ने आरोप लगाया कि मैंने पानी के लिए शिकायत की तो मेरे ऊपर डंडे बरसाए गए। लगभग घंटेभर से ज़्यादा समय तक ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी रही। इस दौरान प्रवासी श्रमिकों ने जमकर हंगामा मचाया।
बीते शुक्रवार को भी कैंट स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। भूख व प्यास से बेहाल श्रमिकों ने प्लेटफार्म नंबर चार पर रखी खाद्य सामग्री और पानी की बोतल को लूट लिया था। हालात नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों को पसीने छूट गए। दादरी से मधुबनी जा रही स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.30 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी हुई। इसके बाद भूखे-प्यासे श्रमिकों ने खाद्य सामग्री और पानी की बोतल को लूट लिया।