Today Breaking News

सीएम योगी का प्रधानों को निर्देश- घर पहुंचने वाले सभी प्रवासियों की जांच जरूर कराएं

सीएम योगी ने आगरा और कानपुर में अतिरिक्त मेडिकल टीमें लगाने का भी निर्देश दिया है. अब सूबे के इन दोनों महानगरों में मेडिकल की अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने घर पहुंचने वाले हर प्रवासी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, जिसके चलते लोगों का काम ठप हो गया है. मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और अपने घरों को पलायन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी दूसरे राज्यों से मजदूर लौट रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है और क्वारनटीन करने की व्यवस्था की जा रही है.

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की और दूसरे प्रदेश से आने वाले मजदूरों के हालात का जायजा लिया. 155 बसों में 5259 मजदूरों को मध्य प्रदेश से वापस लाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्रधानों और सभासदों को निर्देश दिया गया कि वो बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं.


सीएम योगी ने आगरा और कानपुर में अतिरिक्त मेडिकल टीमें लगाने का भी निर्देश दिया है. अब सूबे के इन दोनों महानगरों में मेडिकल की अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी.

योगी सरकार सूबे के गरीब मजदूरों को आर्थिक मदद भी पहुंचा रही है. यूपी में ग्राम विकास विभाग में करीब 11 लाख मजदूर कार्यरत हैं. योगी सरकार 30 लाख मजदूरों को 1000-1000 रुपये की आर्थिक मदद भी पहुंचा चुकी है.

यूपी सरकार ने 297.07 करोड़ रुपये मजदूरों के खातों में ट्रांसफर किया है. अब तक दिल्ली से 4 लाख से ज्यादा और हरियाणा से 12000 से अधिक मजदूर उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों से भी मजदूरों के उत्तर प्रदेश लौटने का सिलसिला जारी है.

उत्तर प्रदेश में की जा रही पूल टेस्टिंग
उत्तर प्रदेश में पूल टेस्टिंग की जा रही है और कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. पूल टेस्टिंग का लाभ भी मिला है. सूबे की राजधानी लखनऊ में सीडीआरआई समेत अन्य संस्थानों से इसका प्रमाणीकरण कराने को कहा गया है. सीएम योगी ने परिवहन में लगे ड्राइवर व कंडेक्टर को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.


डिजिटल बैंकिंग में बेहतर कार्य किया जा रहा है. पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा सबसे ज्यादा पेमेंट प्रदेश में किया गया है. शुक्रवार से खाद्यान्न वितरण का काम भी नए सिरे से शुरू किया गया है. यूपी सरकार ने पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात, हिमाचल, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की सरकारों को खत लिखा है और मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लेने की बात कही है.

'