Today Breaking News

केबीसी में 25 लाख जीतने वाली ऊषा यादव को 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में मिले 123 नंबर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। सराय ममरेज प्रयागराज के रहने वाले ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार पटेल पुत्र लाल बहादुर पटेल (रोल नंबर 35356632605) ने 142 अंक प्राप्त किए हैं। संध्या केसरवानी 141, थरवई के राजू पटेल पुत्र श्रीपाल पटेल (रोल नंबर 35354320632), कन्नौज की शिल्पी और प्रताप सिंह यादव ने 150 अंकों की परीक्षा में 140-140 अंक हासिल किए हैं।

अमिताभ बच्चन की मेजबानी में प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति शो में पिछले साल सितंबर में 25 लाख रुपये जीतने वाली मेजा रामनगर की रहने वाली ऊषा यादव को 123 नंबर मिले हैं। सितंबर 2018 में बेटी होने के दो महीने बाद 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें उन्होंने भी आवेदन किया। मन में ठान लिया था कि 69000 पदों में से एक पद वह लेकर रहेंगी। इसके लिए सारी तकलीफें भूलकर तैयारी में जुट गईं और जी-जान झोंक दिया। बेटी का जन्म ऑपरेशन से हुआ था और काफी तकलीफ में थीं। लेकिन इसके बावजूद प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक कुर्सी पर बैठकर परीक्षा की तैयारी की। वहीं दूसरी ओर अभिषेक सिंह, अनूप सिंह सप्पू, मोहित पांडेय, महेंद्र मिश्र, आलोक सिंह, निलय सिंह आदि ने मांग की है कि 125 नंबर से अधिक पाने वाले अभ्यर्थियों के टीईटी में मिले नम्बर भी चेक किए जाएं की वाकई में वे इतने नंबर पाने के हकदार हैं या कुछ और बात है।

'