Today Breaking News

UPPSC RO/ARO Exam 2017 में चयनितों के दस्तावेजों का 27 व 28 मई को होगा सत्यापन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। UPPSC RO/ARO Exam 2017 : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग व सचिवालय सहित अन्य कार्यालयों में लंबे समय से खाली आरओ-एआरओ यानी समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारियों का पद भरने की कवायद शुरू हो गई है। यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ 2017 के चयनितों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन 27 व 28 मई को कराने का निर्णय लिया है। इसके पहले चयनितों के दस्तावेजों का सत्यापन 26 मार्च से तीन अप्रैल तक होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण सारी प्रक्रिया रुक गई थी।

यूपीपीएससी ने 2017 में आरओ/ एआरओ के 465 पदों का विज्ञापन निकाला था। कुछ माह बाद पदों की संख्या बढ़कर 809 हो गई। प्रारंभिक परीक्षा आठ अप्रैल 2017 को कराई थी। इसमें 5,33,447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 3,39,639 अभ्यर्थी शामिल हुए और रिजल्ट 14 दिसंबर 2018 को जारी हुआ। इसमें 15,342 अभ्यर्थी सफल की मुख्य परीक्षा 17 से 20 फरवरी 2019 को कराई गई थी। आयोग ने पूरी समय सारिणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

कब किसका होगा सत्यापन
  • 27 मई : सुबह 10 से 12 बजे तक यूपीपीएससी के लिए आरओ के 14 चयनित। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक एआरओ के 25 चयनितों का।
  • 28 मई : सुबह 10 से एक बजे तक यूपीपीएससी के लिए एआरओ के 29 चयनित। तीन से चार बजे तक राजस्व परिषद के लिए आरओ के सात चयनित। शाम चार से पांच बजे तक एआरओ के छह चयनितों का।

सभी मास्क लगाकर आएं
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चयनितों को मॉस्क लगाकर आने का निर्देश दिया गया है। सबको शारीरिक दूरी मानक का पालन करना होगा। गेट नंबर दो का सैनिटाइजर कराया गया है। थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद चयनितों को प्रवेश मिलेगा।

ऐसे चयनित न आएं
जिन चयनितों को खांसी, जुकाम, बुखार या कोई अन्य बीमारी है। उन्हें सत्यापन कराने के लिए आने से मना किया गया है। उन्हें सत्यापन कराने का दूसरा मौका दिया जाएगा।

प्रदेश भर से अभ्यर्थी आएंगे कैसे
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने दस्तावेजों के सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया है, लेकिन अभी ट्रेनें व बसें आदि नहीं चल रही हैं। ऐसे में अभ्यर्थी आखिर कार्यालय तक कैसे पहुंच सकेंगे। प्रयागराज में रहने वालों को सरकार बसों से घर भेज चुकी हैं।
'