यूपी PCS प्रतियोगियों की चिंता: ईओ के पद पर भी हो रही प्रतिनियुक्ति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. यूपी में प्रयागराज जिला पंचायत और नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी (ईओ) के रिक्त पदों पर भी प्रतिनियुक्ति किए जाने के आरोप प्रतियोगी छात्रों ने लगाए हैं। प्रतियोगी छात्रों की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की गई है। बीडीओ के 336 पदों पर दूसरे विभागों के अफसरों की प्रतिनियुक्ति किए जाने की शिकायत प्रतियोगी पहले ही कर चुके हैं।
प्रतियोगी छात्रों के संगठन भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह को ऐसी जानकारी मिली है कि जिला पंचायत और नगर पालिका में ईओ के 60 पदों पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति दी गई है जबकि लगभग 100 पद रिक्त हैं। आरोप है कि शासन स्तर से शेष पदों पर भी प्रतिनियुक्ति देने की तैयारी है। कौशल का कहना है कि पीसीएस 2018 और 2019 में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) का पद शामिल नहीं था। पीसीएस 2017 में दस पद भरे गए थे।
आरोप यह भी है कि नगर पंचायत में ईओ का पद लोअर सबआर्डिनेट का है, इस पर भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है। प्रतियोगियों की मांग है कि पीसीएस, लोअर में आने वाले सभी पदों को संबंधित भर्ती के जरिए भरा जाए, इस पर प्रतिनियुक्ति न की जाए। गौरतबल है कि प्रतियोगी इससे पहले बीडीओ के पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाने का भी विरोध जता चुके हैं।