उत्तर प्रदेश में अचानक बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में आधी रात के बाद मौसम अचानक बदल गया। रात करीब 12:40 बजे तेज हवाएं चलने लगीं और कुछ ही देर में गरज चमक के साथ बारिश भी शुरू हो गई। कई जगह ओले भी गिरे। हवा इतनी तेज थी कि दरवाजे, खिड़कियां खटखटाने लगी। आंधी चलने के साथ ही कई इलाकों में बत्ती गुल कर दी गई। रात करीब एक बजे भारी बारिश होने लगी।
गुरुवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच गया था। शाम तक उमस भी बढ़ गई थी। रात 12 बजे के बाद मौसम बिगड़ने लगा। कुछ ही देर में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक ठीकठाक बरसात हुई। पंद्रह मिनट के भीतर सड़कों पर पानी बह चला। ओले और आंधी से आम और गेहूं की फसल प्रभावित हुई। कई इलाकों में अभी मड़ाई नहीं हो पाई और गेहूं खेत में कटा पड़ा हुआ है। कई इलाकों में मड़ाई हो गई है लेकिन भूसा खेत में ही पड़ा था।
दिन से रात तक रही बिजली की किल्लत
मौनी घाट फीडर की बिजली पेड़ कटाई के चलते सुबह कई घंटे बंद रही तो 10 हजार लोगों को दिक्कतें हुईं। जरीब चौकी फीडर की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक बंद रही। 10 हजार लोगों को दिक्कत हुई। 33केवी आरपीएच ओल्ड फीडर की बिजली दो घंटे के शटडाउन के नाम पर चार घंटे तक बंद रही। ग्वालटोली, वीआईपी रोड समेत कई इलाकों में संकट रहा।पावर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने की वजह से जवाहर नगर सब स्टेशन की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। खास बाजार फीडर की बिजली भी कई घंटे तक गायब रही। पोल टूटने से झाड़ी बाबा सब स्टेशन की बिजली बंद रही। 11केवी कंपनीबाग फीडर की बिजली दोपहर में कई घंटे तक गायब रही। 11केवी कंपनीबाग फीडर की बिजली पेड़ कटाई के नाम पर कई घंटे तक गायब रही। बर्रा यादव मार्केट, दामोदर नगर फीडर की बिजली भी गुल रही। देर रात आंधी आने पर एक बार फिर शहर के ज्यादातर इलाके की बिजली गुल हो गई।