विदेश से आने वाले नागरिकों को 14 दिन क्वारंटाइन अनिवार्य - योगी सरकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, कोरोना काल में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक अब ऐसे यात्रियों को 14 दिन अनिवार्य क्वारंटाइन में रहना होगा। इनमें से 7 दिन सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में और 7 दिन घर में खुद की निगरानी में रह सकेंगे, लेकिन सरकारी सेंटर में रुकने पर खर्च व्यक्ति को उठाना पड़ेगा।