Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में शराब 5 रुपये से लेकर 400 रुपये तक महंगी, देखें रेट लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब शराब खरीदने के लिये ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। यूपी कैबिनेट ने बुधवार को देशी और विदेशी शराब के दामों में 05 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की वृद्धि की है। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शराब के दामों में यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इससे सरकार को इस साल करीब 2350 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है।

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मंत्रिमण्डल ने देशी शराब पर मात्र पांच रुपये की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, अब 65 रुपये की बोतल 70 रुपये में जबकि 75 वाली 80 रुपये में मिलेगी। उन्होंने बताया कि विदेशी शराब इकॉनमी और मीडियम क्लास में 180 मिलीलीटर (एमएल) तक 10 रुपये, 180 से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 30 रुपये बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेगुलर और प्रीमियम श्रेणी में 180 एमएल तक 20 रुपये, 180 से 500 तक 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक पर 50 रुपये की वृद्धि की गयी है। विदेश से आयातित शराब की 180 एमएल तक की बोतल पर 100 रुपये, 500 एमएल तक 200 और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 400 रुपये बढ़ाये गये हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश में शराब की बिक्री बंद हो गयी थी, लोगों को जब शराब नहीं मिली तो उन्होंने अवैध रूप से बनी शराब पीना शुरू किया और गांव-गांव में अवैध रूप से शराब बनने लगी। 

विदेशी शराब पर
180 एमएल तक 10 रुपये
180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपये
 500 एमएल से अधिक पर  30 की वृद्धि की गई है ।

मीडियम क्वालिटी की शराब
180 एमएल तक 10 रुपये
180 एमएल से  500 एमएल  तक  20 रुपये
 500 एमएल से अधिक पर 30 रुपये की वृद्धि की गई है। 

 रेगुलर शराब पर
180 एमएल  20 रुपये
180 एमएल से 500 एमएल तक 30 रुपये
500 एमएल से अधिक पर 50 की वृद्धि की गई है ।

प्रीमियम क्वालिटी की शराब
 180 एमएल  20 रुपये
180 एमएल से 500 तक एमएल 30 रुपये
 500 एमएल से अधिक पर 50 की वृद्धि की गई है ।

विदेश से आने वाली शराब पर सर्वाधिक वृद्धि
180 एमएल की बोतल पर 100 रुपये
180 एमएल से 500 एमएल तक की बोतल पर  200 रुपये
500 एमएल से अधिक की बोतल पर 400 रुपये बढ़ाए गए हैं। 
'