Today Breaking News

यूपी बोर्ड: ग्रीन, ऑरेंज जोन से शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन, विरोध में सिक्षक संघ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन ग्रीन जोन वाले जिलों में शुरू हो सकता है। शुक्रवार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से पहले ही प्रदेश सरकार ने 5 मई से मूल्यांकन शुरू करने का आदेश जारी कर दिया था। हालांकि लॉकडाउन बढ़ने के कारण असहज स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी 5 मई से उन जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन कराने पर विचार कर रहे हैं जिन्हें ग्रीन या ऑरेंज जोन में रखा गया है। यहां बहुत अधिक प्रतिबंध नहीं है। वैसे भी रेड जोन या हॉटस्पॉट के स्कूलों में शिक्षकों को जाने की अनुमति मिलना मुश्किल है। 

हालांकि माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने मूल्यांकन शुरू करने का विरोध किया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि 17 मार्च को जब मूल्यांकन स्थगित किया गया तो प्रदेश में 13 कोरोना संक्रमित थे, आज यह संख्या 2300 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में मूल्यांकन का निर्णय अव्यावहारिक और परिस्थितियों के विपरीत है। गौरतलब है कि हाईस्कूल और इंटर की 3 करोड़ से अधिक कॉपियों के मूल्यांकन के लिए सभी 75 जिलों में 275 केंद्र बनाए गए हैं।

'