Today Breaking News

कृषि मंत्री का अफसरों को दो टूक, मई तक दुरुस्त हो जाए किसान सम्मान निधि का डाटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अफसरों को आदेश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का डाटा मई माह तक दुरुस्त कर दिया जाए। आधार कार्ड और बैंक खाता का डाटा पोर्टल में भर दिया जाए ताकि किसानों को सम्मान निधि का धन मिल सके। हजारों किसानों को डाटा न भरा होने के कारण निधि का धन नहीं मिल रहा है। इसको लेकर कृषि विभाग में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

कृषि मंत्री ने खाद व बीज की स्थिति के बारे में कृषि अफसरों से जानकारी ली। जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि बीज भंडारों पर धान का 366 क्विटल और ढेचा का 180 क्विंटल बीज उपलब्ध है। खाद भी उपलब्ध है। संयुक्त निदेशक ररेंद्र सिंह चौहान व उप निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीज भंडार में है। अफसरों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। इसके अलावा खेत तालाब योजना, संकर बीज वितरण ढेचा बीज वितरण समेत कृषि से जुड़ी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाया जाए। उसके लाभ बताए जाए। किसानों के बीच में अफसर जाएं और उनकी समस्याओं को सुना जाए व उसका निस्तारण कराया जाए। सम्मान निधि में लापरवाही बरतने वाले अफसर व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।

सीएसए में बनेगा किसान और छात्रों के लिए छात्रवास
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में किसान और छात्रों के लिए छात्रवास बनाया जाएगा। कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्‌ (आइसीएआर) को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। बुधवार शाम विवि पहुंचकर उन्होंने शिक्षा की समीक्षा की और कहा कि कृषि क्षेत्र में उच्यमिता के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर खोला जाए। कृषि मंत्री ने सैनिटाइजिंग टनल का निरीक्षण किया। कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने स्वागत किया। निदेशक शोध डॉ. एचजी प्रकाश, निदेशक प्रसार डॉ. धूम सिंह, कुलसचिव डॉ. एचपी सिंह, डॉ. सीपी सचान, डॉ. वेद रतन, डॉ. पूनम सिंह उपस्थित रहे।
'