Today Breaking News

आफत! क्वारंटाइन युवक घर से बाहर निकला तो ग्रामीणों ने किया लहूलुहान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बांदा। दूसरे प्रांत से गांव आने वाले कामगारों से ग्रामीण इस कदर दहशत में हैं कि उन्हें गांव में घूमते देख लेते हैं तो मारना पीटना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के रेहुंची गांव में हुआ। यहां पर क्वारंटीन रहे युवक को बाहर निकलता देख ग्रामीणों ने उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

रेहुची गांव निवासी विजय (25)पुत्र देशराज मुम्बई में मजदूरी करता है। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ पांच दिन पहले गांव आया। उसे गांव के एक स्कूल में क्वारंटीन कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह वह शौच के लिए स्कूल के पीछे नदी की तरफ पैदल जा रहा था। बाहर घूमता देख ग्रामीणों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख हललावर ग्रामीण फरार हो गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी मे दाखिल कराया, जहां हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर विनीत सचान ने उससे पूछतांछ की तो पता चला कि वह क्वारंटीन था। इस पर उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर में बने कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
'