गाजीपुर: आंधी से गिरे पेड़, उड़े टीनशेड और छप्पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर सहित गई ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार रात आई तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान शहर के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ गिर गए। तमाम लोगों के टीनशेड और छप्पर उड़ गए। आंधी इतनी तेज थी कि लोग डरे सहमे रहे। इस आंधी में आम की व्यापक क्षति हुई। दूसरे दिन दिन में करीब एक बजे शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। धूप-छांव का खेल जारी रहा। इससे लोग कयास लगाते रहे कि अब-तब शायद फिर से आंधी-पानी आ जाए। लेकिन बूंदाबांदी की वजह से उमस और बढ़ गई। उधर शहर के मध्य आमघाट कालोनी (गांधीपार्क) के पास स्थित बीएसएनएल का टावर भी जमीन पर गिर पड़ा।
पिछले कई दिनों से मौसम का तेवर काफी तल्ख है। इस तल्खी के कारण मंगलवार को भी पूरे दिन तीखी धूप खिली रही। इसी बीच देर रात आंधी चलने का क्रम शुरू हो गया। हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। रात करीब 11 बजे आंधी काफी तेज हो गई। हवा की तेज आवाज से लोग पूरी तरह से सहम गए। एक तरफ जहां लोग कमरे में दुबक गए, वहीं जो लोग मार्गों पर थे, वह इस आशंका से सुरक्षित स्थानों पर खड़े हो गए। लोगों का भय था कि कहीं कोई चीज उड़कर उनके ऊपर न गिर जाए। करीब पौने एक घंटा तक तेज और धीमा आंधी का क्रम जारी रहा। इस बीच शहर के मध्य स्थित विनोद राय उर्फ बच्चा राय के मकान परिसर में लगा बीएसएनएल का टावर अचानक जमीन पर गिर पड़ा। इससे एक-एक कर तीन मकानों के छत क्षतिग्रस्त हो गए। सदर कोतवाली में सफेदा के पेड़ की टहनी, सदर ब्लाक के पास नीम का पेड़, गोराबाजार में स्थित हनुमान मं दिर के पास सेमर और लाडकार्नवालिस, पशु अस्पताल, पीरनगर चौराहा पर पेड़ गिर गया। लार्डकार्नवालिस और गोराबाजार में सड़क पर ही पेड़ गिरने से घंटों आवागमन में अवरोध बना रहा। बुधवार की सुबह फिर से तीखी धूप निकल गई।
इस बीच दिन में करीब एक बदली छाई और शहर के पीरनगर के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इसके बाद धूप-छाव का खेल चलता रहा। मुहम्मदाबाद संवाददाता के अनुसार रात में आई तेज आंधी से चक शाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा में मुहम्मदाबाद-बलिया मुख्य मार्ग के साथ ही कई स्थानों पर पेड़ गिर गया। मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। कई लोगों के टीनशेड और छप्पर उड़कर दूर जा गिरे। मलसा संवाददाता के अनुसार तेज आंधी में कई लोगों के छप्पर उड़ गए। खिदिरपुर माथारे में विशाल नीम के पेड़ गिर जाने के कारण असलम अंसारी की गोमती व मिर्जा मतलूब बेग के मकान का छत क्षतिग्रस्त हो गया। आंधी से आम की फसलों को नुकसान पहुंचा। बिरनों संवाददाता के अनुसार आंधी से अलग-अलग स्थानों पर कई पड़ गिर गए। दिलदारनगर संवाददाता के अनुसार तेज आंधी से कई लोगो के छप्पर उड़ गए। आम टहनी से जुदा होकर गिर गए। बहरियाबाद संवाददाता के अनुसार आंधी इतनी तेज थी कि लोग भयभीत हो गए। कई लोगों के टीनशेड और छप्पड़ उड़कर दूर जा गिरे। बुधवार को पूरे दिन धूप-छांव का खेल जारी रहा। इससे लोग कयास लगाते रहे कि अब-तब शायद फिर से आंधी-पानी आए।