Today Breaking News

यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रवासी मजदूरों ने इस मांग को लेकर लगाया जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा, लाॅकडाउन के कारण हजारों मजदूर पैदल ही घर वापसी कर रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर जा रहे तमाम मजदूर सैकडो किलोमीटर पैदल चलने से थक गए हैंं। घर जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर इन मजदूरों ने गुरुवार दोपहर यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा-अलीगढ़ बार्डर पर जाम लगा दिया। जिससे सैकडों वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह मजदूर वाहनों से घर तक छुड़वाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर मथुरा एवं अलीगढ़ के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। जहां स्थिति की नजाकत को देखते हुए पीछे से आ रहे ट्रक आदि वाहनों में भरकर मजदूरों को आगे के लिए रवाना कर दिया। हरियाणा और दिल्ली में काम कर रहे हजारों मजदूर बीबी बच्चों के साथ पैदल ही घर की ओर जा रहे हैं। 

इन मजदूरों की हालत की ओर जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार को नोएडा की ओर से सैकड़ों मजदूर यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर घर की ओर जा रहे थे। जिनमें किसी को मध्यप्रदेश तो किसी को बिहार जाना है। जिनमें तमाम मजदूर साइकिल पर भी जा रहे हैं। सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलने से वह थक गए हैं। आगे की डगर उन पर अब नहीं नापी जा रही है। गुरुवार दोपहर एक्सप्रेस वे के मथुरा अलीगढ बार्डर पर एकत्रित मजदूरों ने उनके लिए घर तक वाहन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। जाम की सूचना पर एसडीएम एवं सीओ मांट तथा अलीगढ़ से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मजदूर किसी कीमत पर बात सुनने को तैयार नहीं थे और डीएम को बुलाने एवं वाहन उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे।स्थिति की नजाकत को देख मजदूरों को नोएडा की तरफ से जाम में फंसे ट्रक आदि वाहनों में बैठा कर आगे को रवाना करना शुरू कर दिया।
'