बीएचयू से तीन और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, बनारस में 90 हुए संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में बुधवार की सुबह दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में तीन और लोगों में संक्रमण की रिपोर्ट आई है। इसमें दो पुरुष और एक महिला है। दोनों पुरुष चौबेपुर के छितौना गांव और महिला ग्राम उमरा बराई से है। इससे पहले दिन में दो पॉजिटिव मरीज मिले थे। एक मरीज जैतपुरा का है। जैतपुरा पहले से हॉटस्पॉट है। लेकिन पॉजिटिव मरीज के घर की दूरी उस हॉटस्पॉट से ज्यादा दूर है। इसलिए जैतपुरा में एक नया हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है।
इसके साथ ही चौबेपुर के ग्राम छितौना और ग्राम उमरा को भी हॉटस्पॉट बनाया जाएगा। इस प्रकार जनपद में आज कुल 5 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 हो गई है। इसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 34 है। हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इसमें 30 रेड जोन हैं।
दोनों पुरुष चौबेपुर के छितौना गांव के निवासी हैं। 11 मई को दोनों एक ही बाइक से मुंबई से वाराणसी पहुंचे और ईएसआईसी फ्लू ओपीडी में जांच कराई थी। यहां पर सैंपल लेने के बाद बीएचयू जांच के लिए भेजा गया था। दोनों में से एक 28 वर्षीय युवक मुंबई की लिबास नामक कपड़ा कंपनी में इन्वेंटरी की डाटा फीडिंग का कार्य करता है। दूसरा 26 वर्षीय युवक गाड़ी चालक है।
वहीं, तीसरी मरीज 28 वर्षीया महिला चौबेपुर के ही ग्राम उमरा बराई की रहने वाली है। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ एक ही कार में मुंबई से 11 मई को वाराणसी आई थी। यह परिवार भी आने केबाद सीधे ईएसआईसी की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचा। वहां महिला व उसके दोनों बच्चों का सैंपल लिया गया। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्चों के सैंपल का परिणाम अभी नहीं आया है। महिला का पति मुंबई में ऑटो चलाता है।