Today Breaking News

स्पेशल ट्रेन से वाराणसी आने वालों को उनके हाल पर छोड़ा, ध्वस्त हुई सोशल डिस्टेंसिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी लोगों को जिला प्रशासन ने अब उनके हाल पर छोड़ दिया है। शुरू में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर हर एक यात्री के पंजीकरण की कवायद की जा रही थी। अब स्टेशन से उतरते थर्मल स्कैनिंग के बाद जैसे-तैसे उन्हें बसों में बैठाकर रवाना कर दिया जा रहा है। 

 कैंट स्टेशन पर गुरुवार दोपहर तीन बजे मुंबई से आई स्पेशल  ट्रेन में करीब 1800 यात्री थे। बाहर धूप में सैकड़ों यात्री एक साथ खड़े थे। अपने जनपद की बसों में बैठने के लिए मारामारी करते दिखे। बाहर पुलिस तैनात थी जो लोगों को दूर खड़ा रहने के लिए कहती रही लेकिन यहां व्यवस्था ध्वस्त दिखी। करीब घंटे भर तक प्रवासी लोगों का यहां जमावड़ा रहा। सभी एक-दूसरे पर चढ़े हुए थे। इस दौरान यहां न रेल अधिकारी दिखे, ना ही कोई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी था।
 
 '