Today Breaking News

गोरखपुर में क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना संदिग्‍ध युवक भागा, हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर, गोरखपुर के टीबी अस्पताल, नंदानगर में तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। वहां क्वारंटाइन कराया गया देवरिया का एक युवक भाग गया। वह झरना टोला के कोरोना संक्रमित का रिश्तेदार है। खोजने के बाद भी वह नहीं मिला तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका था।

इसी अस्‍पताल से एक निगेटिव को कराया गया था कोरोना वार्ड में भर्ती
इसी अस्पताल से एक निगेटिव व्यक्ति को कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया, जो बाद में संक्रमित हो गया। उसके बाद दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रात भर इसी अस्पताल में रखा गया। अब यहीं से एक क्वारंटाइन युवक भाग निकला।

संदिग्‍ध था, जांच के लिए नमूना नहीं भेज गया
फरार युवक झरना टोला के एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से मुंबई से आया था। जब झरना टोला के युवक की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे क्वारंटाइन के लिए बुलाया गया। वह अपनी मोटरसाइकिल से 16 मई को आया। उसे क्वारंटाइन कराकर मोटरसाइकिल अस्पताल में रखवा दी गई थी। सोमवार शाम जब वह अपने बेड पर नहीं मिला तो उसकी खोज शुरू हुई। पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल भी नहीं है। इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। उसकी खोज शुरू हुई, लेकिन वह नहीं मिला। उसका बैग अस्पताल में पड़ा हुआ है। हार मानकर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कैंट पुलिस को दी। उसका नमूना अभी जांच के लिए भेजा नहीं गया है, इसलिए यह कह पाना कठिन है वह संक्रमित है या नहीं।

देवरिया का युवक गायब है। उसकी मोटरसाइकिल भी अस्पताल में नहीं है। इससे लगता है कि वह अपनी मोटरसाइकिल से भागा है। उसका बैग वार्ड में पड़ा है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। - अरुण कुमार चौधरी, संयुक्त निदेशक, टीबी अस्पताल

मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो बड़ी लापरवाही है। वहां दो पुलिस वालों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसकी जांच की जाएगी और जो दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  - डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

बसंतपुर व लालडिग्गी में 14 लोग होम क्वारंटाइन
गोरखपुर के बसंतपुर में आठ व लालडिग्गी में छह लोग बाहर से आकर घर में छिपे थे। मोहल्ला निगरानी समिति की सूचना पर डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन, एसएसपी डॉ.  सुनील गुप्ता व सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी बसंतपुर पहुंचे। वहां बाहर से आठ लोग आए हैं, जिन्होंने आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को नहीं दी। इनमें से चार मुंबई, दो कोलकाता, एक दिल्ली व एक बांसी से आया है। इसके अलावा लालडिग्गी में एक ही परिवार के छह लोग मुंबई से आकर रह रहे हैं। सभी को अधिकारियों ने होम क्वारंटाइन की सलाह दी है। इस अवसर पर बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. पल्लवी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा डीएम और एसएसपी ने गीता प्रेस व शेखपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद डीएम ने कालेसर स्थित जीरो प्वाइंट पर बसों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

जिला अस्पताल में मृत व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव
मुंबई से आए गोला थाना क्षेत्र के ग्राम खदरा निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की जिला अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई थी। उनका नमूना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख लिया गया था। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को उनकी कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एक और कोरोना मरीज डिस्चार्ज
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कटया, बेलीपार के एक संक्रमित युवक को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। संक्रमित होने के बाद वह नौ मई को भर्ती हुए थे। अब तक कोरोना से तीन लोग ठीक हो चुके हैं। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 
'