कोरोना मरीजों को मिलेगा अब ये खास भोजन, इस विभाग ने जारी किया डाइट चार्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना मरीजों को जल्द ठीक करने के लिए उन्हें प्रतिदिन दो हजार किलो कैलोरी का भोजन अब देना होगा। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी का दूध और फल में सेब दिए जाएंगे। कटे फल बिल्कुल नहीं दिए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीज को दही, केला, खट्टे फल और कच्चे सलाद नहीं दिए जाएंगे।
साथ ही शुगर के मरीजों को ब्रेड भी नहीं दिया जाएगा। निगेटिव आ चुके मरीजों को चावल, दही, व केला दिया जा सकता है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मांसाहारी भोजन से दूर रखा जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के जारी डाइट चार्ट के मुताबिक संक्रमित मरीजों को कार्बोहाइड्रेट के लिए आलू, प्रोटीन के लिए पनीर, अरहर की दाल, सोयाबीन की सब्जी दी जाएगी। इसके अलावा गाजर की सब्जी, राजमा, चने की दाल दी जानी है। मरीजों का ब्रेक फास्ट 900 कैलोरी का होना चाहिए। शुगर न होने वाले मरीजों को ब्रेड, मक्खन, दलिया, उपमा और पोहा, दिया जाना है। इसके अलावा उबला अंडा दिया जा सकता है। साथ ही एक कप दूध भी।
उसके बाद सेब और केला दिया जा जाएगा। शाम की चाय में लाइयां और बिस्कुट शामिल किया गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया कि मरीजों को कैलोरी युक्त भोजन सुबह-शाम दिया जा रहा है।