गाजीपुर: विशेष ट्रेनों से गाजीपुर पहुंचे करीब छह हजार प्रवासी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में रहने वाले प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह गुजरात के जामनगर, दिन में पंजाब के पटियाला एवं शाम को राजस्थान के अलवर के अलावा देर शाम गुजरात के सूरत एवं राजकोट से प्रवासी नागरिकों को लेकर विशेष ट्रेनें स्थानीय सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां आने के बाद सभी प्रवासियों की चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग की। लक्षण न पाए जाने पर इनको होम क्वारंटीन रहने एवं जरूरी निर्देश देने के बाद रोडवेज बसों से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
कोरोना का कहर जारी है। इस महामारी के चलते देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के घर वापस लौटने का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह गुजरात के जामनगर से 1184 एवं दिन में पंजाब के पटियाला एवं शाम को राजस्थान के अलवर से लोगों को लेकर विशेष ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची। देर शाम गुजरात के सूरत एवं राजकोट से भी ट्रेन से प्रवासी नागरिक यहां पहुंचे। बताया गया है कि इन प्रवासियों में गाजीपुर के अलावा, चंदौली, वाराणसी, प्रतापगढ़, भदोही, महाराजगंज, जौनपुर, बस्ती, गोंडा के साथ ही कई अन्य जिलों के नागरिक शामिल हैं। प्रवासियों के आने के मद्देनजर स्टेशन के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय आदि अधिकारियों के अलावा कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। ट्रेन के स्टेशन पर रुकने के बाद एक-एक कर यात्रियों को उतारा गया। इसके बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि स्क्रीनिंग के बाद जिनमें लक्षण नहीं पाए गए, ऐसे लोगों को होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, जिनमें लक्षण पाया जाएगा, उनको क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा। प्रवासी लोगों में कुछ अकेले तो कुछ परिजनों संग आए थे। जिन प्रवासियों में लक्षण नहीं पाए गए उनको सैनिटाइज करने के बाद रोडवेज की विभिन्न बसों से घर के लिए रवाना कर दिया गया। उधर, गैर जनपदों के आए प्रवासी मजदूरों को यहां से मेमू ट्रेन द्वारा वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़ और प्रयागराज भेजा जाएगा। इसके लिए प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर ली गई है।