चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन से गुजरेंगी 6 जोड़ी ट्रेनें, 27 शहरों में जाना होगा आसान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। लॉकडाउन में पहली बार 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। इनमें से छह जोड़ी ट्रेनें पूर्वांचल से गुजरेंगी। लेकिन पूर्वांचल में इनका स्टापेज केवल चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) पर होगा। इन ट्रेनों से नई दिल्ली-हावड़ा समेत 27 शहरों में जाना आसान होगा। ट्रेनों में बुकिंग कंफर्म होने पर ही यात्रा कर सकेंगे। वेटिंग टिकट जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा। ट्रेनों के संचालन के लोकर पीडीडीयू जंक्शन पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिटेंसिंग का पालन सहित थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। ट्रेनों का समय वही है जो पहले राजधानी ट्रेनों का रहा है।
सात दिन पहले का ही मिलेगा ई-टिकट
ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पूर्व में 120 दिन पहले आरक्षित टिकट ले लेते थे। लेकिन लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों के परिचालन शुरू होने पर उक्त नियम में बदलाव कर दिया गया है। रेल प्रशासन नियम में बदलाव करते हुए मात्र सात दिन पूर्व तक ही ई-टिकट खरीदने का निर्देश दिया है। यात्री मात्र सात दिन पूर्व ही ई-टिकट खरीद सकते है।
90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन
यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए 90 मिनट पूर्व स्टेशन पर पहुंचना होगा। ताकि रेल प्रशासन थर्मल स्कैनिंग के साथ ही अन्य औपचारिकता पूरा कर सकें। इसके लिए स्पस्ट निर्देश दिया गया कि ट्रेन आने के 90 मिनट पूर्व स्टेशन पर पहुंचना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंचने के बाद ट्रेन छूटने की रेलवे की जिम्मेदारी नहीं होगा।
सफर में नहीं मिलेगा बेडरोल व खाना
कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को बेडसीट, कंबल व खाने की व्वयस्था खुद करनी होगी। संक्रमण रोकने के लिए रेल प्रशासन एतिहात बरत रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ने न पायें। हालांकि यात्री के आर्डर पर मात्र चाय व विस्कुट पैसा देने पर मिलेगा। इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलेगा।
कंफर्म टिकट पर ही होगी यात्रा
पीडीडीयू जंक्शन से गंतव्य को रवाना होने के लिए आसपास जिले के सैकड़ों लोग पहुंचते है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए आसपास के जिले के सीमा पर रोक लगा दिया गया है। हालांकि पास लेकर आवागमन कर सकते है। ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने राहत देते हुए कनफर्म टिकट पर आवागमन की छूट दे रखा है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगा।
स्टेशन तक आने के लिए टिकट ही माना जाएगा पास
पूर्वांचल के अन्य जिलों से ट्रेन नहीं चलने के कारण माना जा रहा है कि लोग पीडीडीयू जंक्शन आकर ट्रेनें पकड़ेंगे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कंफर्म टिकट को ही पास माना जाएगा। वाहनों से स्टेशन आने वालों को रोका नहीं जाएगा। कंफर्म ई-टिकट दिखाकर लोग आवागमन कर सकते हैं। यात्रियों को छोड़कर वापस जा रहा चालक भी टिकट दिखाकर वापसी कर सकता है।
पीडीडीयू जंक्शन से इन शहरों के लिए ट्रेन
नई दिल्ली, हावड़ा, राजेंद्र नगर (पटना), रांची, अगरतला, डिब्रूगढ़, भुवनेश्वर, आसनसोल, धनबाद, गया, प्रयागराज, कानपुर, दीमापुर, लुबिंग, गुवाहाटी, कोकराझार, मरैनी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पाटलीपुत्र, बालासोर, हिज्जी यानी खड़गपुर, टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी।
ये ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से मिलेंगी
-हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा (02301/02) प्रतिदिन चलेगी।
-राजेंद्र नगर टर्मिनस-नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनस (02309/10) प्रतिदिन चलेगी।
-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली (02424/23) प्रतिदिन चलेगी।
-भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर (02823/24)
-नई दिल्ली-रांची-नई दिल्ली (02454/53) यह सप्ताह में दो दिन चलेगी।
-अगरतला-नई दिल्ली-अगरतला (02501/02) यह साप्ताहिक ट्रेन है।