Today Breaking News

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा से गायक रितेश ने मांगी माफी, चौकी में सुलह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और गायक रितेश पांडेय के बीच रविवार को सुलह हो गया। एक दिन पहले शनिवार रात अक्षरा सिंह ने रितेश पांडेय पर अभद्रता करने, प्लास्टिक की कुर्सी से हमला करने व धमकी देने की शिकायत की थी। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण एसएसपी प्रभाकर चौधरी को जानकारी दी गई। एसएसपी ने सीओ कैंट मो. मुश्ताक को जांच के लिए निर्देश दिया।

जांच के क्रम में रितेश को पूछताछ के लिए रविवार को थाने बुलाया गया था। शाम सवा चार बजे आशापुर पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों को बुलाया गया। रितेश के माफी मांगने पर दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया। सारनाथ इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आशापुर पुलिस चौकी पर अक्षरा सिंह और रितेश पांडेय, दोनों के पक्ष के लोगों के बीच चली घंटे भर पंचायत के बाद सुलह करा लिया गया। रितेश के माफी मांगने पर मौखिक सुलहनामा के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अक्षरा सिंह ने शनिवार रात थाने पर शिकायत की थी। शिकायत में भोजपुरी गायक रितेश के अलावा आशीष यादव और भोला पर भी अभद्र भाषा बोलने का आरोप लगाया था। इसका विरोध करने पर ही कुर्सी से हमला कर धमकी दी गई। सीओ कैंट मो. मुश्ताक ने बताया कि अक्षरा ने थाने में शिकायत की थी। हालांकि दोनों पक्ष समझौता पर राजी हो गये। उधर इस बाबत फोन पर हुई अक्षरा सिंह से बातचीत में किसी शिकायत से ही साफ इनकार किया। कहा कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। बेवजह इसे तूल दिया जा रहा है।

जीडी में दर्ज की गई शिकायत
अक्षरा की ओर से शिकायत किये जाने के बाद इसे थाने की जीडी में दर्ज किया गया। रोजनामचा संख्या 047 में दर्ज किया गया है। इसमें लिखा गया है कि अक्षरा ने 23 मई को रितेश पांडेय के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत पत्र देते समय कहा था कि रितेश पर कोई मुकदमा न दर्ज किया जाए, यह केवल उनकी गलती का अहसास कराने के लिए है। अगले दिन रविवार को भी फोन करके अक्षरा ने कहा कि रितेश उनसे माफी मांग लेंगे तो कोई पुलिस कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

'