Today Breaking News

गाजीपुर में 7 और प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 42 हुई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गुजरात, महाराष्ट्र और अलग अलग प्रदेशों से लौटे श्रमिकों के कारण मंगलवार को फिर सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को विभिन्न शहरों से गाजीपुर पहुंचे सात प्रवासी कामगार कोरोना पॉजिटिव मिले। नए मामलों के साथ ही गाजीपुर में पॉजिटिव मामले बढ़कर 42 हो गए हैं। इनमें छह लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 36 हैं। इन सभी को कोविड-19 अस्पताल वाराणसी और जौनपुर में भर्ती कराया गया है।

 मंगलवार को संक्रमित मिले श्रमिकों में 2 मरीज भुड़कुड़ा जखनियां क्षेत्र के हैं। वहीं एक भोजापुर सुजालपुर कासिमाबाद का श्रमिक है। इसके अलावा ग्राम बेनुआ, सुहवल का श्रमिक मुंबई से लौटकर  कोरोना पॉजिटिव हो गया। मरदह थाना के मटेहु पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित नेवादा गांव निवासी युवक की जांच रिपोर्ट भी कोराेना पाजिटिव मिली है। 

नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव का एक युवक कोरोना से संक्रमित है और उसे बुखार के साथ सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। ग्राम गुरैनी थाना शादियाबाद के युवक को भी संक्रमित मिलने पर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इन सभी के गांव पहुंचकर टीम ने सेनेटाइजेशन किया और परिजनों को भी क्वारंटीन किया। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है। 

कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई तक गाजीपुर जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 1787 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 1355 लोगों का रिजल्ट आ गया है। 1329 संदिग्धों का रिजल्ट निगेटिव गया है और 36 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। अभी तक 432 लोगों का टेस्ट पेंडिंग है।

'