कोरोना वायरस से बचने के लिए लड़की जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाई, अस्पताल में भर्ती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 16 साल की किशोरी ने अपनी जीभ काटकर शिवजी पर चढ़ा दी. बताया जाता है कि कोरोना वायरस से गांव की रक्षा करने के लिए लड़की ने अपनी जीभ शिवजी पर चढ़ा दी.
बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव का है मामला
आज तक की खबर के मुताबिक, पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव का है, जहां किशोरी ने गांव के पास बने एक शिव मंदिर में जाकर अपनी जीभ काटकर उसकी बलि चढ़ा दी. जीभ काटने के बाद लड़की मंदिर में ही बेहोश हो गई. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. फिलहाल उसका इलाज जारी है.
लड़की ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से गांव की रक्षा के लिए भगवान से ऐसी मन्नत मांगी थी. उसने बताया कि उसके मन में कई दिनों से यह बातें चल रही थीं. लड़की की एक सहेली ने बताया कि वह कई दिनों से कह रही थी कि कोरोना से गांव को बचाने के लिए कुछ करना पड़ेगा, लेकिन मैंने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया था.