Today Breaking News

गाजीपुर: 944 कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग, 721 की रिपोर्ट निगेटिव, 212 की रिपोर्ट बाकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में अब तक कुल 944 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 721 की रिपोर्ट निगेटिव है और आठ की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अभी भी 212 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि सोमवार को कुल 76 लोगों की सैंपलिंग की गई है। हाल के दो दिनों में आई 127 की रिपोर्ट में एक और पॉजिटिव मिला है। अन्य सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

जनपद में इन दिनों सैंपलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें संदिग्धों का सैंपल लेने का काम कर रही है। वर्तमान समय में नंदगंज के खिजीरपुर और मरदह के नसीरूद्दीनपुर गांव में पुलिस टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी कैंप कर रहे हैं। देखा जाए तो बीते शनिवार को नंदगंज के खिजीरपुर गांव में कोराना संक्रमित मरीज मिलने के बाद दूसरे दिन रविवार को 84 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए। सोमवार को भी 76 लोगों की सैंपलिंग की गई है। मुंबई से आए युवक के कोरोना संक्रमित होने पर उसके परिवार तथा गांव के अन्य 17 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। 

इसी क्रम में सोमवार को मरदह ब्लाक में एक नया मरीज मिलने के बाद नसरुद्दीनपुर गांव से भी 12 लोगों को जिला मुख्यालय लाया गया है। इनको रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में रखा गया है। इन सभी की सैंपलिंग के बाद क्वारंटीन किया जाएगा। पिछले तीन दिन के भीतर बाहरी लोगों के आने का सिलसिला काफी तेज हुआ है। इस बीच करीब 1800 लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई है। इसमें अधिकतर लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग ही हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी सी मौर्य ने बताया कि एक-एक सैंपल पर नजर रखी जा रही है। नए मरीज के मिलने के बाद जिले की स्थिति थोड़ी संवेदनशील हो रही है फिर भी लोगों को सतर्क और घर में ही रहना चाहिए।
'