Today Breaking News

वाराणसी में पाबंदियों में ढील, दवा दुकानें भी एक घंटे खुलेंगी, दूध दुकानों का समय बदला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बनारस में तीन मई तक लगाई गई पाबंदियों के कारण लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए गुरुवार को कुछ ढील दे दी गई। अब दवा की दुकानें भी एक घंटे खुलेंगी। दूध की दुकानें पहले की तरह एक घंटे खुलेंगी लेकिन इसके समय में परिवर्तन किया गया है। बनारस के शहरी इलाके में गुरुवार से ही तीन मई तक पाबंदियां लगाने की घोषणा बुधवार को की गई थी। 

दूध की दुकानें अब सुबर 7 से 8 बजे तक 1 घंटे खुलेंगी। इस दौरान केवल दूध ही बेचने की इजाजत होगी। पहले 11 से 12 के बीच खुलने का आदेश था। दवाइयों की दुकानें पूरी तरह बंद थीं। केवल होम डिलेवरी की इजाजत थी। अब दवा दुकानें भी सुबह 11 से 12 तक एक घंटे के लिए खोल सकते हैं। अधिकारियों ने आदेश दिया है कि इस एक घंटे के दौरान केवल वही व्यक्ति घर से निकले जिसे दवा की अत्यंत आवश्यकता हो। सभी लोग यह प्रयास करें अपनी गली मोहल्ले के पास की दुकान से दवा खरीदें।

सब्जी, दूध और राशन की बिक्री गलियों में घूम-घूम कर ठेले या वाहनों पर होगी। यह दुकानें सुबह छह बजे से शाम 6 बजे तक घूम-घूमकर अपना सामान बेच सकेंगे। ठेले व दुकानदारों को सब्जी, दूध और सभी प्रकार की राशन की होम डिलीवरी के साथ-साथ गलियों में भी ठेलों व छोटे वाहनों के माध्यम से उनकी बिक्री शाम 6 बजे तक कर सकते हैं। 

 
 '